गदरपुर में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने की चर्चा से हड़कंप

0

उत्तरांचल दर्पण संवाददाता
गदरपुर। कुछ दिन पूर्व दिल्ली से भोला काॅलोनी आए एक व्यक्ति के कोरोना संक्रमित पाए जाने की चर्चा से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। आनन-फानन में नगर पालिका प्रशासन द्वारा भोला काॅलोनी में संबंधित गली को सेनीटाइज किया गया। साथ ही स्वास्थ विभाग की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर वार्ड वासियों को जरूरी एहतियात बरतने की सलाह देते हुए गली के मुहाने पर कोविड-19 संक्रमित गली का पोस्टर भी चस्पा किया है। हालांकि पुलिस प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस बात की पुष्टि नहीं की गई है कि उनके संज्ञान में भोला काॅलोनी क्षेत्र से किसी व्यक्ति के कोरोनावायरस की सूचना मिली है। बहरहाल संक्रमित पाए गए व्यक्ति के हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती होने की चर्चाओं के चलते क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डाॅ संजीव सरना ने बताया कि भोला काॅलोनी क्षेत्र से ऐसे किसी भी व्यक्ति के कोरोना संक्रमित पाए जाने कि उन्हें कोई सूचना नहीं है। वहीं, सुरक्षा की दृष्टि से स्वास्थ विभाग की एक टीम ने भोला काॅलोनी का दौरा कर संक्रमित व्यक्ति के आवास के आसपास रहने वाले लोगों को जरूरी एहतियात बरतने की सलाह दी है। भोला काॅलोनी में कोरोनावायरस से संक्रमित व्यक्ति के पाए जाने की चर्चाओं के चलते नगर पालिका प्रशासन द्वारा एक टीम भेजकर भोला काॅलोनी में संबंधित गली को सैनिटाइज भी किया गया। चर्चा है कि भोला काॅलोनी में रहने वाला एक व्यक्ति कुछ दिन पूर्व दिल्ली से घर लौटा था। बताया जाता है कि उक्त व्यक्ति अक्सर दिल्ली आया जाया करता था, जिसके बारे में सही जानकारी ना मिलने से तमाम चर्चाओं का दौर भी गरमाया हुआ है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.