मंडी शुल्क हटाने के लिए किया विरोध प्रदर्शन
उत्तरांचल दर्पण संवाददाता
गदरपुर। प्रदेश सरकार द्वारा लगाए गए मंडी शुल्क को हटाए जाने की मांग को लेकर जिला उद्योग व्यापार मंडल एवं आढ़ती एसोसिएशन गदरपुर द्वारा अनाज मंडी परिसर में पोस्टर बैनर के साथ सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया गया। शुक्रवार की शाम 5ः00 बजे सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए जिला उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजकुमार भुड्डी एवं आढ़ती एसोसिएशन के अध्यक्ष सतीश घीक के नेतृत्व में व्यापारियों और आढ़तियों ने मंडी चैक पोस्ट के सामने प्रदेश सरकार द्वारा लगाए गए मंडी शुल्क को वापस लेने की मांग दोहराई। जिला उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजकुमार भुड्डी ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा मंडी शुल्क को हटा दिया गया है लेकिन प्रदेश सरकार द्वारा जबरन व्यापारियों के ऊपर मंडी शुल्क थोप कर उनका आर्थिक शोषण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अगर मंडी शुल्क वापस नहीं लिया गया तो समस्त व्यापारी वर्ग इसके खिलाफ आंदोलन की रणनीति तैयार करेगें। इस मौके पर व्यापार मंडल अध्यक्ष पंकज सेतिया, कृष्ण लाल सुधा, सतीश भुड्डी, अशोक धीर, परविंदर बत्रा गब्बर, अजय खेड़ा, राजेश अग्रवाल, राजेश बजाज एवं मनीष फुटेला आदि तमाम व्यापारी मौजूद थे।