बसों का किराया ब़ढाने का किया विरोध

0

उत्तरांचल दर्पण संवाददाता
रूद्रपुर। राज्य सरकार द्वारा उत्तराखंड में बसों के किराए को दोगुने से अधिक वृद्धि कर दिए जाने पर जिला कांग्रेस कमेटी भड़क उठी। आज कांग्रेस के जिला महासचिव एवं तेजतर्रार युवा नेता सुशील गाबा अपने साथियों के साथ रुद्रपुर रोडवेज स्टेशन जा धमके और उन्होंने किराया वृद्धि के खिलाफ धरना दिया। कांग्रेसियों ने राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री मुर्दाबाद भाजपा सरकार मुर्दाबाद, किराया वृद्धि वापस लो के नारे भी लगाए धरने के पश्चात श्री गाबा एवं कांग्रेसी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने रोडवेज के एजीएम के मार्फत मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर किराया वृद्धि को अबिलम्ब वापस लेने की मांग की और ऐसा ना होने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी। कांग्रेस जिला महासचिव सुशील गाबा ने कहा कि आज उत्तराखंड में गरीब व मध्यम वर्ग की सवारी कहे जाने वाली रोडवेज का किराया हवाई जहाज से भी ज्यादा कर दिया गया है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जनता के हितों के खिलाफ जाकर कार्य किया है। किराए में हुई इस बढ़ोतरी से सबसे अधिक उत्तराखंड की आम जनता को परेशानी होने जा रही है क्योंकि यहां पर पहाड़ की भौगोलिक स्थिति जटिल है और मैदान में बड़ी संख्या में कार्य करने वाले मजदूर, कामगार, महिलाओं , छात्रों व आम जनता के पास बसों के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं है, अगर है तो वह टैक्सी या फिर निजी वाहन है हो काफी महंगे पड़ते हैं । डीजल पेट्रोल की कीमत बढ़ने के बाद अधिकतर मध्यम वर्ग के लोग भी निजी वाहनों को छोड़कर सार्वजनिक परिवहन की ओर बढ़ रहे थे, उनके लिए भी यह निर्णय निराशाजनक है, इससे पर्यावरण में सुधार की गुंजाइश भी घटेगी। युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष अभिषेक शुक्ला अंशु ने कहा कि आज जबकि हर राज्य में जनता को राहत देने का कार्य किया जा रहा है लेकिन उत्तराखंड शासन द्वारा कोविड-19 के दौरान जनता की जेब काटने की तैयारी कर ली गई है। सिटी बस का किराया बढ़ाना गरीब जनता के साथ अन्याय है। तो वही नाॅन डीलक्स बसें एवं वातानुकूलित श्रेणी में भी तीन तीन गुणा तक की वृद्धि हर तबके को गहरे से प्रभावित कर रही है। इसके खिलाफ कांग्रेस पार्टी सड़कों पर आ चुकी है और प्रदेश सरकार को इस जनविरोधी निर्णय को वापस लेने को विवश होना पड़ेगा। इस दौरान जिला सचिव चंद्रशेखर ओझा, पूर्व छात्र संघसचिव अभिजीत पाठक, आदित्य पाठक, रुद्रपुर युवा कांग्रेस के अध्यक्ष विजय मंडल, किच्छा युवा कांग्रेस के अध्यक्ष रिजवान निक्की,शैलेंद्र सिंह,गौतम कुमार, मृत्युंजय आदि उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.