मण्डी शुल्क थोपने के विरोध में गरजे व्यापारी

0

उत्तरांचल दर्पण संवाददाता
रूद्रपुर। प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल एवं तराई मर्चेंट चेंबर ने संयुक्त रुप से प्रदेश में केंद्रीय अधिसूचना के उपरांत भी मंडी शुल्क को व्यापारियों व किसानों पर थोपने का विरोध किया है। साथ ही यह भी कहा कि यदि शीघ्र ही राज्य सरकार ने मंडी शुल्क को तत्काल वापस नहीं लिया तो व्यापारी प्रदेश भर में इसका पुरजोर विरोध करेंगे। प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश संयुक्त महामंत्री राजेश बंसल व तराई मर्चेन्ट चैम्बर के अध्यक्ष बल्लू घीक की अगुवाई में तमाम व्यापारियों ने गल्ला मंडी में पहुंचकर वर्तमान में प्रदेश सरकार द्वारा लगाए जा रहे मंडी शुल्क का जमकर विरोध करते हुए प्रदर्शन किया गया। साथ ही यह भी कहा कि केंद्र सरकार द्वारा किसानों की आय को दोगुना करने हेतु संपूर्ण भारत से मंडी शुल्क खत्म करने हेतु पिछले 5 जून को अधिसूचना जारी कर दी गई थी लेकिन प्रदेश की भ्रष्ट अफसरशाही द्वारा व मंडी परिषद में बैठे भामाशाह अधिकारियों द्वारा अभी तक इस अधिसूचना को प्रदेश में लागू नहीं किया जा रहा है जिससे व्यापारियों में भारी गुस्सा है।बंसल ने यह भी कहा कि शीघ्र ही प्रदेश सरकार द्वारा इस सम्बंध मे अधिसूचना जारी नही की गई तो जनपद के साथ साथ प्रदेश भर की मंडियों मे भी विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा, बलविंदर सिंह विर्क,गौरव सिंघल,दीपक छाबड़ा,मोनू जैन,विकास गुम्बर,मोहन खुराना,कस्तूरी लाल गुगलानी,योगेंद्र जिंदल,मुकेश अग्रवाल,मुकेश छाबड़ा,सुधीर अरोरा आदि व्यापारी उपस्थित थे

Leave A Reply

Your email address will not be published.