आपरेशन के दौरान महिला के पेट में छोड़ दिया कपड़ा !

पीड़िता ने की न्याय दिलाने की मांग

0

पीड़िता ने की न्याय दिलाने की मांग
रामनगर(उत्तरांचल दर्पण संवाददाता)। काशीपुर की महिला चिकित्सक पर एक महिला ने गंभीर आरोप लगाते हुए डिलीवरी के दौरान हुए आॅपरेशन में पेट में कपड़ा छोड़ने का आरोप लगाया है। पीड़ित महिला ने मामले में राज्य महिला आयोग की पूर्व उपाध्यक्ष अमिता लोहनी को शिकायती पत्र सौंपते हुए लापरवाह चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। शुक्रवार को ग्राम बैलपडाव निवासी मंगल सिंह की पत्नी मनप्रीत कौर ने राज्य महिला आयोग की पूर्व उपाध्यक्ष अमिता लोहनी को सौंपे शिकायती पत्र में कहा है कि करीब 9 माह पूर्व वह काशीपुर के सरकारी अस्पताल में गई थी महिला का कहना है कि वह गर्भवती थी तथा उसके तीसरा बच्चा होना था महिला ने बताया कि पूर्व में भी उसकी दो पुत्रियां हैं लेकिन हालत गंभीर होने के चलते उक्त अस्पताल में महिला चिकित्सक द्वारा उसका आॅपरेशन किया गया जिसके बाद उसकी तीसरी पुत्री ने जन्म ले लिया। महिला का आरोप है कि 4 दिन बाद उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई जब वह घर में आराम कर रही थी इसी बीच उसे कुछ परेशानी हुई तो वह पुनः अस्पताल में गई। महिला ने चिकित्सकों पर अभद्रता करने का भी आरोप लगाया है। वही महिला ने कहा कि जब उसे ज्यादा परेशानी होने लगी तो वह अपने परिजनों के साथ उपचार कराने के लिए ऋषिकेश स्थित एम्स हाॅस्पिटल पहुंची जहां उसने चिकित्सकों को पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया तथा एम्स के चिकित्सको ने महिला का स्वास्थ्य परीक्षण करने के बाद कई जांचे की तो तो महिला के पेट में एक धागा दिखाई देने की बात पता चली। चिकित्सकों ने उसके परिजनों को इसकी जानकारी दी। महिला ने बताया कि एम्स के चिकित्सकों ने उसका आॅपरेशन किया तो उसके पेट से 15 सेंटीमीटर का एक कपड़ा निकाला गया जिसका वजन भी करीब 200 ग्राम है तथा वर्तमान में भी वह उपचाराधीन है। महिला ने चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए उसके खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है वही मामले में महिला आयोग की पूर्व उपाध्यक्ष अमिता लोहनी ने इसे चिकित्सक की घोर लापरवाही बताते हुए कहा कि वह इस मामले में शनिवार को काशीपुर कोतवाली जाकर अधिकारियों से वार्ता करने के बाद दोषी चिकित्सक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाने की कार्रवाई करेंगी।उन्होंने पीड़ित महिला को न्याय दिलाने का भी भरोसा दिया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.