युकांईयों ने ढोल नगाड़े बजाकर सरकार को जगाने का किया प्रयास

0

उत्तरांचल दर्पण संवाददाता
रुद्रपुर। शहर की खस्ताहाल सड़कों के विरोध में युवा कांग्रेसी नेता सौरभ बेहड़ ने आज एक बार फिर से अनेको युवाओं के साथ सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया। युवाओं ने काशीपुर बाईपास रोड गुरुनानक स्कूल के पास गड्डो मे बैठकर ढोल,मंजीरे व करताल बजाकर राज्य सरकार को जगाने का प्रयास किया। इस दौरान नगर की टूटी हुई सड़कों के निर्माण की मांग की गयी। युवा नेता सौरभ बेहड़ ने कहा कि इस प्रदर्शन के माध्यम नगर के युवा प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से सवाल करने चाहते हैं आखिर कब रुद्रपुर की सड़कों की दशा सुधरेगी। आये दिन सड़कों पर गड्डों के कारण स्कूटर, मोटर साईकल वाले गिरते हैं घायल होते हैं। रुद्रपुर की जनता को कब गड्डा मुक्त सड़के मिलेंगी? सौरव बेहड़ ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री रुद्रपुर के विकास के मामले पर सो रहे है शहर की हर सड़क टूटी हुई है,कालोनी बस्ती का बुरा हाल है।लोग अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहे है ऐसे में युवा कांग्रेस मुख्यमंत्री को नींद से जगाने के लिए ढोल,मंजीरे बजा रही है।मुख्यमंत्री को जागकर रुद्रपुर की बदहाल सड़कों को देखकर अविलम्ब सड़को को बना दिया जाना चहिये। इस मौके पर अमित विश्वास,फैजराज खान,राघव सिंह, फरमान सिद्दीकी, राज चतुर्वेदी,जकी राजा आदि उपस्थित कांग्रेसी उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.