रामनगर में एक और हाथी का शव मिलने से हड़कम्प

0

उत्तरांचल दर्पण संवाददाता
रामनगर। बुधवार की शाम वन विभाग रामनगर के कोसी रेंज के अंतर्गत देचोरी रेंज के बरुआ बीट में गश्त के दौरान वनकर्मियों को हाथी के नर शिशु का शव बरामद हुआ। जिससे हड़कम्प मच गया। इसकी सूचना विभाग के कर्मचारियों द्वारा अपने ऊँचाधिकारियों को दी गयी। रामनगर के आस पास के क्षेत्रों में जब से हाथियों की गण़ना का कार्य पूरा हुआ है तब से लगातार हाथियों के मरने की घटना रुकने का नाम नही ले रही है।कुछ दिन पूर्व ही 12 वर्ष के हाथी का शव कोर्बेट के ढेला रेंज में मिला था,आज फिर वन प्रभाग रामनगर के देचोरी रेंज में एक 5 से 6 वर्ष के आयु के हाथी के शव मिलने की सूचना पर वन महकमे में मंचा हड़कम्प मचा है। बता दें कि कल देर शाम 7बजे जब वन विभाग के देचोरी रेंज के क्यारी गांव में पड़ने वाले, बरुआ बीट औसानी नाला के पास वन विभाग की गस्तीय टीम को हाथी का शव दिखा, जिसकी सूचना आला अधिकारियों को दी गयी। मौके पर पहुंची रेंज अधिकारी किरन ग्वासाकोटी ने बताया कि ये नर हाथी है जिसकी उम्र लगभग 5से 6वर्ष की है। बताया जाता है कि मृत हाथी झुंड से बिछड़ गया था तथा उसके शरीर पर घाव का निशान भी था। अधिकारियों का कहना है कि हाथी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.