चाइना के उत्पादों का बहिष्कार शुरू

गुरूमां इंटरप्राईजेज ने शोरूम में लगाया बहिष्कार का बैनर

0

गुरूमां इंटरप्राईजेज ने शोरूम में लगाया बहिष्कार का बैनर
रूद्रपुर। एलएसी पर चीन के सैनिकों की नापाक हरकत के खिलाफ लोगों में भारी आक्रोश है। जिसका नतीजा अब चीन में उत्पादित सामान के बहिष्कार के रूप में सामने आ रहा है। कल तक चाइना के उत्पादों को बेचने वाले बड़े बड़े शोरूम भी अब चीन के उत्पादों का बहिष्कार करने के लिए खुलकर सामने आ गये हैं। इसी क्रम में रूद्रपुर में इलेक्ट्रोनिक उत्पादों के सबसे बड़े शोरूम गुरूमां इंटरप्राई जेज ने भी चाइना के उत्पादों का बहिष्कार करने का ऐलान कर दिया है। गुरू मां शोरूम पर बकायदा मेड इन चाइना के विरोध का पोस्टर और फ्लैक्स भी लगाया गया है। चीन के साामान का बहिष्कार करते हुए गुरू मां प्रबंधकों ने ग्राहकों से भी अपील करते हुए कहा है कि ‘‘आज से हम भी चाईनीज कम्पनी का बहिष्कार करते हैं और आपसे भी देश हित के लिए सहयोग चाहते हैं।’’ आज इस आशय का बैनर लगाते हुए शोरूम के कर्मचारियों ने चाइना के खिलाफ नारेबाजी कर अपने गुस्से का इजहार भी किया और शहर के अन्य दुकानदारों से भी अपने शोरूमों के बाहर चाइना के सामान के बहिष्कार के बैनर लगाने की अपील की। गुरू मां इंटरप्राईजेज के एमडी अभिमन्यु ढींगरा ने कहा कि चीन ने पीठ में छूरा घोंपने का काम किया है। उसकी नापाक हरकत को माफ नहीं किया जा सकता। एलएसी पर चीन ने धोखे से भारतीय सैनिकों पर वार किया है। इसकी भारी कीमत चीन को चुकानी पड़ेगी। भारतीय बाजार के दम पर अपनी अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने वाला चीन आज भारत को ही आंख दिखा रहा है। इसलिए उसे सबक सिखाने का वक्त आ गया है। अभिमन्यु ढींगरा ने कहा कि चाइना के सामान का बहिष्कार करके हम चीन को आर्थिक चोट पहुंचा सकते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.