चीन के खिलाफ हर तरफ गुस्सा,पुतले फूंके
उत्तरांचल दर्पण संवाददाता
काशीपुर/गदरपुर/अल्मोड़ा/लालकुंआ। चीन द्वारा भारतीय सेना पर किए गए कायरता पूर्ण हमले को लेकर धर्मयात्रा महासंघ के पदाधिकारियों ने इसकी कड़े शब्दों में निंदा करते हुए एमपी चैक पर चीन का पुतला दहन किया। शहीदों को श्रद्धांजलि देने के उपरांत धर्म यात्रा महासंघ के वक्ताओं ने कहा कि बीते 15 जून को भारतीय क्षेत्र के गलवा घाटी में जिस तरीके से कायराना हरकत करते हुए रात के अंधेरे में चीनी सेनाओं ने धोखे से भारतीय सेना की टुकड़ी पर हमला किया वह बेहद शर्मनाक है। घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए वक्ताओं ने देश व प्रदेश वासियों से अपील करते हुए कहा कि वह चीनी सामान का पूर्ण रूप से बहिष्कार करें। कहा कि राष्ट्र विरोधी भाषा का प्रयोग करने वाले लोगों के विरुद्ध राष्ट्रद्रोह का मुकदमा चलाया जाए। वक्ताओं ने यह कहा कि राष्ट्रहित में सीमा पर तैनात जवानों को सुरक्षा के लिहाज से खुली छूट दी जाए। धर्म यात्रा महासंघ के कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी करते हुए यह भी कहा कि वीर सपूतों का बलिदान किसी भी कीमत पर व्यर्थ नहीं जाने दिया जाएगा। इस मौके पर सनत पैगिया, सर्वजीत सिंह, पियूष मित्तल, गुरुविंदर चंडोक, अमित मित्तल, कैलाश चंद्र प्रजापति, केवल कृष्ण छाबड़ा, अशोक टंडन, आदि मौजूद रहे। गदरपुर। प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल उत्तराखंड के आहवान पर व्यापार मंडल से जुड़े पदाधिकारियों ने नगर के मुख्य बाजार में चीन के राष्ट्रपति एवं चाइना मेड सामान की होली जलाकर लद्दाख में चीनी सेना द्वारा हमले में शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गई। प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल उत्तराखंड के अध्यक्ष नवीन वर्मा के आहवान पर चाइना और उसके उत्पादों का पूर्ण बहिष्कार करने की बात का समर्थन करते हुए व्यापार मंडल के प्रदेश मंत्री अशोक छाबड़ा एवं मिष्ठान एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश गुंबर के नेतृत्व में तमाम व्यापारियों ने चाइना के राष्ट्रपति एवं चाइना के उत्पादों की होली जलाई और नारे लगाते हुए चाइना का जबरदस्त विरोध प्रकट किया। व्यापारियों ने एक स्वर में सीमा पर शहीद हुए भारतीय जवानों को श्रद्धांजलि दी और चीन के इस कुकृत्य पर अफसोस जाहिर करते हुए भारत सरकार से मांग की कि चीन को इस कृत्य का कड़ा जवाब दिया जाए। इस अवसर पर व्यापार मंडल के जिला उपाध्यक्ष लेखराज नागपाल, सोनू पोपली, अनिल हुड़िया, अमित ढींगड़ा, गौरव भुड्डी, गुलशन कुमार, नितिन कुमार, सिद्धार्थ अरोड़ा, मोहम्मद अकरम, विजय अनेजा एवं वीरेंद्र छाबड़ा आदि व्यापारी मौजूद थे। अल्मोड़ा- पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर भारत व चीन के जवानों की झड़प में 20 जवानों की शहादत पर पूर्व सैनिकों का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने जबरदस्त नारेबाजी के साथ यहां चैघानपाटा में प्रदर्शन करते हुए चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग पुतला फूंका। साथ ही भारत सरकार से मांग करी कि वह चीन की इस करतूत का उसे करारा जवाब दे। प्रदर्शन के दौरान वक्ताओं ने कहा कि चीन की इस हरकत के बाद देश भर में जबरदस्त गुस्सा है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार को चीन को बता देना चाहिए कि वह किसी से कम नही है। जब भी पूर्व सैनिकों की जरूरत पड़ेगी वह लड़ाई को तैयार हैं। उनको पहले से ही लड़ाई का अनुभव है। उन्होंने मांग की है कि केंद्र सरकार तत्काल प्रभाव से चीनी सामान के आयात पर रोक लगाए। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार को तुरन्त देश से चीनी सामग्री पर रोक लगानी चाहिए। इस मौके पर सूबेदार आनंद सिंह बोरा, पीजी गोस्वामी, कै. केशवदत्त पांडे, हयात सिंह गैड़ा, विनोद गिरि, सूमे प्रकाश बोरा, कै. त्रिलोक बिष्ट, रवि कमल जोशी, कैलाश तिवारी, रघुवीर सिंह सांगा आदि मौजूद थे। लालकुआं। विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने चीन के खिलाफ गुस्से का इजहार करते हुए प्रदर्शन किया और नारेबाजी के बीच चीन सरकार का पुतला दहन किया।