चरस और स्मैक के साथ तस्कर दबोचा
चरस और स्मैक के साथ तस्कर दबोचा
नानकमत्ता (उत्तरांचल दर्पण संवाददाता)। पुलिस ने स्मैक व चरस के साथ तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने एनडीपीएस के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया जहां उसे जेल भेज दिया। जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक स्मैक व चरस बेचने जा रहा है। सूचना पर पुलिस हरकत में आ गई और सघन चैकिंग शुरू कर दी। इसी दौरान पुलिस की टीम को बिना नंबर की मोटर साइकिल पर एक युवक आता दिखाई दिया। सामने पुलिस की टीम को देख युवक भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस ने ग्राम किशनपुर मिलक के तिराहे से घेराबंदी कर युवक को धर दबोचा और अपने कब्जे मे लेकर तलाशी लेने पर युवक के पास स्मैक 3.60 ग्राम व 48.70 ग्राम चरस बरामद की। पूछताछ में युवक ने ग्राम टाटार गंज थाना हजारा, जिला पीलीभीत निवासी मलकीत सिंह पुत्र जरनैल सिंह बताया। आरोपी युवक ने बताया है कि वह नानकमत्ता में मेहमानी में आया था। थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट ने बताया कि स्मैक व चरस की कीमत अंतरराष्ट्रीय बजार मे एक लाख रूपये है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बाइक को सील कर दिया। पुलिस ने एनडीपीएस के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया। जहां उसे जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष ने कहा है कि नशे पर अंकुश लगाना उनकी पहली प्राथमिकता है। नशे का कारोबार करने वालों को किसी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। पकड़े जाने पर जेल की सलाखों में भेजा जाएगा। पकड़ने वाली टीम में थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट, एसआई दौलत सिंह भंडारी, कांस्टेबल किशोर कोहली,नरेंद्र गिरी आदि मौजूद थे।