अवैध शराब के खिलाफ चला अभियान,भट्टियां तोड़ी

तस्कर मौके से फरार, सौ लीटर कच्ची शराब बरामद

0

उत्तरांचल दर्पण संवाददाता
नानकमत्ता। नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने सात भट्टियां एवं शराब बनाने वाले उपकरण को कब्जे में लेकर हजारों लीटर लाहन नष्ट की। पुलिस ने मौके से 100 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की है। शराब तस्कर पुलिस को देख मौके से फरार हो गए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जनपद में चलाए जा रहे नशे के खिलाफ अभियान मे थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट के निर्देश पर प्रतापपुर चैकी इंचार्ज राजेंद्र पंत ने पुलिस टीम के साथ ग्राम कच्ची खमरिया में देवा नदी के समीप अवैध रूप से कच्ची शराब बनाने की सूचना पुलिस को मिली। पुलिस ने घटनास्थल में पहुंचकर घेराबंदी शुरू कर दी । पुलिस की भनक लगते ही शराब बनाने वाले कारोबारी मौके से फरार हो गए। पुलिस की नशे के खिलाफ छापेमारी अभियान में अवैध रूप से कच्ची शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया। पुलिस ने मौके से शराब बनाने वाली सात भट्टियां, शराब बनाने वाले उपकरण को कब्जे में लेकर, 5000 हजार लीटर लहन नष्ट की। मौके से 100 लीटर अवैध शराब बरामद की गयी। अवैध रूप से शराब बनाने वाले फरार आरोपी मलकीत सिंह पुत्र लक्ष्मण सिंह, जगदीश सिंह पुत्र लक्ष्मण सिंह, प्रकाश सिंह पुत्र जसवंत सिंह, रजविंदर सिंह उर्फ राजू पुत्र सुच्चा सिंह, राजू सिंह पुत्र जीत सिंह, सुखविंदर सिंह पुत्र जीत सिंह, प्रीतम सिंह सुरजन सिंह के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत दफा 60 (2) एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। प्रतापपुर चैकी इंचार्ज राजेंद्र पंत ने कहा है कि शराब माफियाओं पर शिकंजा कसने के लिए अभियान आगे भी जारी रहेगा। पकड़े जाने पर किसी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। पकड़ने वाली टीम में प्रतापपुर चैकी इंचार्ज राजेंद्र पंत, लोकेश तिवारी, महिपाल भंडारी, अरविंद कुमार, कैलाश चंद्र, खुशहाल सिंह, राजकुंवर, प्रेम सिंह, सुरेंद्र सिंह ज्याला आदि शामिल थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.