बीज घोटाले के फरार चल रहे तीन आरोपी गिरफ्रतार
रुद्रपुर,25 जुलाई। करोड़ों के बीज घोटाले में फरार चल रहे तीन आरोपियों को एसआईटी टीम ने गिरफ्रतार कर लिया और उनका मेडिकल कराकर उनसे पूछताछ शुरू कर दी है। एसआईटी टीम ने बताया कि टीडीसी बीज घोटाले में टीडीसी के मुख्य अभियन्ता टीके चौहान, लेखाकार जीसी तिवारी, मार्केटिंग आफिसर अजीत सिंह घोटाले के आरोपी थे और लम्बे समय से फरार चल रहे थे। तीनों आरोपियों ने हाईकोर्ट से स्टे लेने का प्रयास किया लेकिन उनकी अपील खारिज कर दी गयी। तब से एसआईटी टीम उनकी तलाश कर रही थी। एसआईटी टीम ने आज तीनों को गिरफ्रतार कर लिया। एसआईटी के मुताबिक तीनों आरोपियों ने 9हजार कुंतल बीज बंगाल, बिहार और वेस्ट यूपी में बेचना कागजों में दिखाया था लेकिन उन्होंने यह 9हजार कुंतल बीज क्षेत्र में खपा दिया और करोड़ों का घोटाला किया। मामला खुलने के बाद तीनों आरोपी लम्बे अरसे से फरार चल रहे थे और एसआईटी टीम उनकी तलाश कर रही थी। आज एसआईटी टीम ने तीनों को गिरफ्रतार कर लिया और जिला अस्पताल में तीनों का मेडिकल कराकर उनसे पूछताछ शुरू कर दी है।