खेत में युवक का शव मिलने से सनसनी

0

उत्तरांचल दर्पण संवाददाता
गदरपुर। बीते मंगलवार से घर से लापता 25 वर्षीय युवक का शव संदिग्ध अवस्था में निर्माणाधीन बाई पास मार्ग के पास खेत में मिला। मृतक युवक के पिता उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही पद पर कार्यरत है। सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना करने के उपरांत शव को पंचनामा के उपरांत पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ब्लाॅक काॅलोनी वार्ड नंबर 8 में रहने वाले मनोज कुमार उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही पद पर रामपुर में कार्यरत हैं। बीते मंगलवार की अपरार् िंकरीब 3ः00 बजे उनका 25 वर्षीय पुत्र अभय कुमार घर से कहीं चला गया जो देर शाम तक घर नहीं लौटा। परिजनों द्वारा उसकी खोजबीन की लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। बुधवार की सुबह करीब 5.30 बजे बलराम नगर बेरिया लिंक मार्ग पर निर्माणाधीन बाईपास मार्ग के पास खेत में पहुंचे कल्याण दास नामक व्यक्ति ने खेत के किनारे एक युवक के अर्धनग्न अवस्था में शव को देखकर मंडी समिति के पूर्व चेयरमैन सतीश कुमार मुंजाल को सूचना दी। सतीश कुमार मुंजाल द्वारा पुलिस को सूचना दी गई जिसपर थानाध्यक्ष जसविंदर सिंह ने उच्चाधिकारियों को सूचना दी और पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक युवक के बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास करते हुए जांच पड़ताल शुरू की। मृतक युवक अर्धनग्न अवस्था में था। उसके मुंह से झाग निकल रहा था और गर्दन पर निशान आदि भी बने हुए थे। मृतक युवक पैरों में जूता या चप्पल भी नहीं पहना हुआ था। इस बीच मौके पर पहुंचे लोगों द्वारा मृतक युवक की शिनाख्त अभय कुमार के रूप में की। अभय कुमार की संदिग्ध अवस्था में मौत होने की सूचना परिजनों को मिली तो उनमें कोहराम मच गया। अभय कुमार की मौत की सूचना उसके पिता मनोज कुमार को भी दी गई जो सूचना मिलने पर आनन-फानन में मौके पर पहुंच गए। संदिग्ध्ध अवस्था में युवक का शव मिलने की सूचना पर पुलिस क्षेत्राधिकारी दीपशिखा अग्रवाल भी घटनास्थल पर पहुंच गई और उन्होंने घटना के संबंध में जानकारी हासिल की। परिजनों ने बताया कि मृतक अभय कुमार नशा करने का आदी था जिसको नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराने पर चर्चा चल रही थी। बीते मंगलवार की अपराहन 3ः00 बजे अभय कुमार घर से बिना बताए कहीं चला गया जो देर रात्रि तक घर नहीं लौटा था। पुलिस ने मृतक अभय कुमार के शव को कब्जे में लेकर पंचनामे के उपरांत पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया है। थानाध्यक्ष जसविंदर सिंह ने बताया कि घटना से जुड़े हर बिंदु की गहनता से जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मृत्यु के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.