विधायक चीमा के खिलाफ फूटा कांग्रेसियों का गुस्सा

0

विधायक चीमा के खिलाफ फूटा कांग्रेसियों का गुस्सा
काशीपुर(उत्तरांचल दर्पण संवाददाता)। महानगर कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने रोडवेज बस अड्डे को अन्यत्र शिफ्ट किये जाने को लेकर क्षेत्रीय विधायक हरभजन सिंह चीमा को कुंभकरण की नींद से जगाने के क्रम में बस स्टैंड परिसर में धरना प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से लेकर क्षेत्र के विधायक तक कुम्भकर्णी नींद सोये हैं । आज काशीपुर की जनता भाजपा की कथनी व करनी के अंतर को नहीं समझ नहीं पा रही हैं। क्षेत्र के विकास का ढिंढोरा पीटने वाले बताए कि पिछले पचास बरसों से धरोहर काशीपुर रोडवेज बस अड्डे को हटाने में इनका क्या मकसद है। कांग्रेसियों ने कहा कि रोडवेज बस अड्डे को अन्य जगह स्थापित करने से तमाम क्षेत्र की जनता को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा । कहा कि लगभग ढाई वर्षों से कच्छप गति से चल रहे फ्लाईओवर निर्माण से आवागमन पूरी तरह बाधित होने के कारण क्षेत्रीय जनता हलाकान है। उन्होंने कहा कि बस अड्डे को दूसरी जगह स्थापित किया जाना गलत है। कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा काशीपुर क्षेत्र की उपेक्षा के कारण आज स्थानीय लोगों में भारी रोष व्याप्त है । विधायक चीमा के कथनी व करनी के कथनी व करनी के फर्क को जनता बखूबी जान चुकी है। विरोध प्रदर्शन के दौरान हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया जिसमें क्षेत्र की जनता का अभूतपूर्व योगदान रहा । प्रदर्शन करने वालों में संदीप सहगल, मुकेश मेहरोत्रा, मनोज जोशी, अरूण चैहान, ब्रह्मा सिंह पाल, सुभाष पाल, अजय , सचिन नाडिग, मुशर्रफ हुसैन, जफर मुन्ना, अब्दुल कादिर, राशिद फारूकी आदि शामिल रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.