भारत-चीन सैनिकों में झड़प भारतीय सेना के तीन जवान शहीद
उत्तरांचल दर्पण ब्यूरो
नई दिल्ली। भारत-चीन के बीच जारी तनाव के बीच लद्दाख में गलवान घाटी में भारत-चीन सैनिकों के बीच सोमवार रात हिंसक झड़प हो गई। इस झड़प में भारतीय सेना के एक अफसर समेत दो जवान शहीद हो गए हैं। 1975 के बाद बाद पहली बार एलएसी पर गोली चली है। झड़प में चीन के सैनिक भी मारे गए हैं। हालांकि, चीन की तरफ से अभी तक कोई बयान नहीं आया है। सेना से मिली जानकारी के मुताबिक, एलएसी पर कोई गोली नहीं चली। सिर्फ हिंसक झड़प हुई है और इस झड़प में भारतीय सेना के एक कमांडिंग आॅफिसर समेत दो जवान शहीद हो गए हैं। बताया जाता है कि चीन के सैनिकों को हटाने के दौरान हिंसक झड़प हुई। भारतीय सेना की ओर से आधिकारिक बयान जारी किया गया है। इसके मुताबिक, गलवान घाटी में सोमवार की रात को डि-एस्केलेशन की प्रक्रिया के दौरान भारत और चीन के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हुई। इस दौरान भारतीय सेना के एक अफसर और दो जवान शहीद हो गए हैं। दोनों देशों के वरिष्ठ सैन्य अधिकारी इस वक्त इस मामले को शांत करने के लिए बड़ी बैठक कर रहे हैं। गलवान घाटी में पिछले एक माह से डि-एस्केलेशन की प्रक्रिया चल रही है। इसी प्रक्रिया के दौरान चीनी सैनिकों के साथ हिंसक झड़प हो गई। सूत्रों के मुताबिक, चीनी सैनिक पीछे हटने को तैयार नहीं थे। गलवान वैली में 6 जून की मीटिंग के बाद सैनिकों को पीछे हटने की प्रक्रिया चल रही थी। 6 जून को कोर कमांडरों की बैठक हुई थी। इसमें तय हुआ था कि सैनिक पीछे हटेंगे। एलएसी पर भारत-चीन के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तीनों सेना प्रमुखों के साथ बैठक की। बैठक में सीडीएस बिपिन रावत भी शामिल हैं। उच्च स्तरीय बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ तीनों सेना प्रमुख मौजूद हैं। बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर भी मौजूद हैं।