प्रदेश में टेस्टिंग लैब बढ़ाने की जरूरतः इंदिरा
उत्तरांचल दर्पण संवाददाता
हल्द्वानी। नेता प्रतिपक्ष डा. इंदिरा हृदयेश ने कहा कि राज्य में क्वारंटाइन सेंटरों में अव्यवस्थाओं के कारण लोग परेशान हैं। पर्वतीय क्षेत्र में जहां विद्यालयों को क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया है वहीं बिजली, पानी, शौचालय की व्यवस्था भी उचित नहीं है। इस कारण लोग होम क्वारंटाइन की अपील कर रहे हैं। देहरादून के बालावाला क्षेत्र के एक क्वारंटाइन सेंटर में 19 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने से प्रदेश की जनता स्तब्ध है। इससे पहले रुद्रपुर के क्वारंटाइन सेंटर में भी एक व्यक्ति द्वारा आत्महत्या की गई थी। जिसका संज्ञान शासन प्रशासन ने नहीं लिया। कोरोना संक्रमण की जांच हेतु उपलब्ध एकमात्र लैब में मशीन खराब होने के कारण चार दिनों से टेस्टिंग नहीं हो पा रही थी। अब जनदबाव के कारण पुनः संक्रमण की जांच शुरू हो पाई है। विशेषज्ञों की भी कमी बनी हुई है। यहां टेस्टिंग लैब बढ़ाए जाने की सख्त जरूरत है। उन्होंने सरकार से क्वारंटाइन सेंटरोें में सुविधाएं बढ़ाने की मांग की है ताकि प्रदेश अतिशीघ्र कोरोना संक्रमण से मुक्त हो सके।