टूटी हुई सड़कों के खिलाफ धरने पर बैठे युकांई
टूटी हुई सड़कों के खिलाफ धरने पर बैठे युकांई
उत्तरांचल दर्पण संवाददाता
रुद्रपुर। युवा कांग्रेसी नेता सौरभ बेहड़ ने आज अपने साथियों के साथ सिविल लाइन रुद्रपुर की टूटी हुई सड़कों के पुनः निर्माण की मांग को लेकर सांकेतिक धरना सिविल लाइन में दिया। युवा नेता सौरभ बेहड़ ने कहा कि वह इस प्रदर्शन के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से सवाल करने चाहते हैं कि आखिर कब रुद्रपुर की सड़कों की दशा सुधरेगी। आये दिन सिविल लाइन में सड़कों पर गड्डों के कारण स्कूटर, मोटर साईकल वाले गिरते हैं घायल होते हैं। रुद्रपुर की जनता को कब गड्डा मुक्त सड़के मिलेंगी। सौरभ बेहड़ ने कहा कि रुद्रपुर की टूटी सड़को के निर्माण का सवाल माननीय मुख्यमंत्री से इसलिए पूछा जा रहा है क्योंकि क्षेत्रीय विधायक जब स्वंय सड़कों के निर्माण का मुद्दा विधानसभा में उठाने को मजबूर हो तो उनसे सवाल करके उन्हें और शर्मिंदा नही किया जाना चाहिए। यदि क्षेत्रीय विधायक के बस में होता तो उन्हें खुद ट्रांजिट कैम्प जैसे सड़क के निर्माण के लिए विधानसभा में मामला उठाना न पड़ता। इसलिए हम सभी लोग माननीय मुख्यमंत्री से सड़क निर्माण के लिए सवाल कर रहे हैं। धरना प्रदर्शन करने वालो मे युवा कांग्रेस जिला संयोजक राघव सिंह,फरमान सिद्दीकी, फैजराज खान, सुमित वाष्र्णेय, सनप्रीत ग्रोवर, राहुल सागर,राज चक्रवर्ती, आशीष अरोरा, तेजस अरोरा आदि उपस्थित थे।