नहीं टूटेगा भारत-नेपाल का रिश्ताः राजनाथ
नहीं टूटेगा भारत-नेपाल का रिश्ताः राजनाथ
नई दिल्ली/देहरादून। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत-नेपाल का रिश्ता ‘रोटी-बेटी’ का है। दुनिया की कोई भी ताकत इस रिश्ते को तोड़ नहीं सकती। भारत और नेपाल के बीच यदि कोई गलतफहमी है, तो हम उसे बातचीत के जरिये सुलझाएंगे। रक्षा मंत्री आज मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित वर्चुअल रैली के माध्यम से उत्तराखण्ड के कार्यकर्ताओं को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होनंे कहा हमारे यहां गोरखा रेजिमेंट ने समय-समय पर अपने शौर्य का परिचय दिया है। उस रेजिमेंट का उद्घोष है कि जय महाकाली आयो री गोरखाली। महाकाली तो कलकत्ता, कामाख्या और विंध्यांचल में विद्यमान हैं तो कैसे भारत और नेपाल का रिश्ता टूट सकता है? मैं विश्वास के साथ कहना चाहता हूं कि भारतीयों के मन में कभी भी नेपाल को लेकर किसी भी प्रकार की कटुता पैदा हो ही नहीं सकती है। इतना गहरा संबंध हमारे साथ नेपाल का है। हम मिल बैठकर इन सब समस्याओं का समाधान करेंगे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा, लिपुलेख में सीमा सड़क संगठन द्वारा बनाई गई सड़क एकदम भारतीय सीमा के भीतर है। भारत और नेपाल के बीच करीब 1800 किलोमीटर की सीमा है। सीमा पूरी तरह से खुली है। भारत-नेपाल सीमा के दोनों ओर कई गांव बसे हैं। कई गांव सीमा से सटकर बसे हैं। इससे व्यापार सहित अन्य गतिविधियां एक दूसरे के सहारे होती हैं। नेपाल क्षेत्र के पहाड़ी इलाकों में बसे गांवों के लोगों को राशन के लिए भी भारतीय बाजारों या गांवों का सहारा लेना पड़ता है। खुली सीमा के कारण आने जाने में कोई दिक्कत नहीं होती है। नेपाल के कुछ किसान भारतीय क्षेत्र में खेती करते हैं तो कुछ भारतीय क्षेत्र के किसान नेपाल क्षेत्र में रहकर व्यापार करते हैं और शाम को अपने घर चले आते हैं। दोनों देशों की सीमा में लगे गांवों के लोगों के एकदूसरे के क्षेत्र में शादी-संबंध भी हैं।मौजूदा हालातों को लेकर रक्षा मंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए प्रधानमंत्री ने जो कदम उठाए हैं, उनकी डब्ल्यूएचओ ने भी सराहना की है। उन्होंने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की भी काफी तारीफ की। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की वर्चुअल रैली के लिए बड़े स्तर पर तैयारियां की गई थी।देहरादून स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने शारीरिक दूरी के नियमों का पालन करते हुए रक्षा मंत्री के संबोधन को सुना। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार उत्तराखंड के लिए वरदान साबित हुई है उनके नेतृत्व में देश लगातार प्रगति कर रहा है और आगे बढ़ रहा है। उत्तराखंड में केंद्र सरकार की कई योजनाओं के क्रियान्वयन से राज्य का चहुमुखी विकास हो रहा है। देशवासियों के हित के लिए अनेकों योजनाएं लागू हुई हैं। पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत ने विश्व पटल पर अपनी अमिट छाप छोड़ी है।