रुद्राक्ष गार्डन के इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित किया

0

उत्तरांचल दर्पण संवाददाता
काशीपुर। गढ़वाल सभा काॅलोनी में 4 दिन पूर्व एक 76 वर्षीय वृद्धा की कोरांइन अवधि में हुई मौत के बाद प्रशासन पूरी तरह हरकत में है। जिलाधिकारी के निर्देश पर गढ़वाल सभा के करीब वार्ड नंबर 2 रुद्राक्ष गार्डन के इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए एरिया को पूरी तरह लाॅकडाउन कर दिया। आगामी 26 जून तक इस क्षेत्र में रहने वाले लोगों को प्रशासन की ओर से घरों में रहने के निर्देश जारी किए गए हैं। जारी आदेश में बताया गया कि इस क्षेत्र की सभी दुकानें प्रतिष्ठान कार्यालय बैंक पूरी तरह बंद रहेंगे। कब्रिस्तान की ओर जाने वाले सभी मार्गों पर बैरिकेडिंग की गई है। कंटेनमेंट जोन घोषित होने के बाद दैनिक आवश्यकताओं की सामग्री परिवार के मात्र 1 सदस्य को समीप स्थित सरकारी मोबाइल दुकान से क्रय करने की अनुमति होगी। सहायक निदेशक डेरी को मोबाइल बैंक के माध्यम से दूध की आपूर्ति तथा जिला पूर्ति अधिकारी को राशन सब्जी आदि की आपूर्ति का दायित्व दिया गया है इसके अलावा लीड बैंक अधिकारी उक्त क्षेत्र में मोबाइल बैंक के माध्यम से एटीएम की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। कंटेनमेंट जोन में रहने वाले लोगों के लिए प्रशासन की ओर से संपर्क नंबर भी जारी किए गए हैं इसके अलावा पुलिस के टोल फ्री नंबर पर भी उक्त क्षेत्र के लोग आपात स्थिति में संपर्क कर सकते हैं। जारी आदेश में यह भी कहा गया है कि यदि कंटेनमेंट जोन में रहने वाले परिवारों ने नियमों का उल्लंघन किया तो उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.