घटिया निर्माण पर विधायक ने रूकवाया काम

0

घटिया निर्माण पर विधायक ने रूकवाया काम
उत्तरांचल दर्पण संवाददाता
नानकमत्ता। क्षेत्रीय विधायक प्रेम सिंह राणा ने ग्रामीणों की शिकायत पर दहला मार्ग में बन रहे सड़क निर्माण मे घटिया सामग्री के इस्तेमाल पर तत्काल उच्च अधिकारी से दूरभाष से वार्ता कर निर्माण कार्य  कर रहे लोक निर्माण विभाग कर्मचारी को  खरी- खोटी सुनाई और सड़क निर्माण के कार्य को तत्काल रुकवा कर जांच के आदेश दिए। जानकारी के अनुसार नगर के मुख्य चैराहे से जोडने वाला लिंक मार्ग दहला में बन रहे लोक निर्माण विभाग के द्वारा दो करोड़ 69 लाख की लागत से सड़क निर्माण कार्य चल रहा है, घटिया सामग्री से चल रहे सडक निर्माण की दर्जनों ग्रामीणों की शिकायत की गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। ग्रामीणों की शिकायत पर विधायक डाॅक्टर प्रेम सिंह राणा ने मौके पर पहुंचकर सड़क की गुणवत्ता देखी तो पता चला कि सड़क का निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग हो रहा है। प्रेम सिंह राणा ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारी से तत्काल  दूरभाष से वार्ता की। उक्त अधिकारी ने विधायक को आश्वासन देते हुए कहा कि दहला रोड की सड़क की गुणवत्ता खराब होगी सम्बंधित लोगों पर कार्रवाई की जायेगी। विधायक ने दहला मार्ग में सड़क निर्माण में लगे कर्मचारियों सहित लोक निर्माण विभाग अधिकारियों को भी खरी-खोटी भी सुनाई और सड़क निर्माण का कार्य को तत्काल रुकवा कर जांच के आदेश दिए। विधायक राणा ने कहा है कि सरकार की मंशा के अनुरूप मानक विपरीत अगर सड़क निर्माण होगा तो, बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। क्षेत्र के विधायक जब तक होंगे सड़क निर्माण में धांधली नहीं होने देंगे। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक डाॅ प्रेम सिंह राणा, पूर्व प्रधान राजन चैहान, मंडल अध्यक्ष ओम नारायण राणा, गौरव वर्मा, जगजीत सिंह, कुलदीप सिंह, रणजीत सिंह, नरेंद्र सिंह, जितेंद्र सिंह, ओम प्रकाश चैरसिया, बृजलाल, पदम सिंह, विभु शर्मा, अनिल कुमार आदि मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.