एम्स में कोरोना संक्रमित दो की मौत
उत्तराचंल दर्पण संवाददाता
देहरादून। प्रदेश में कोरोना का कहर थम नहीं रहा है। शुक्रवार को कोरोना के 13 नए मामले सामने आए हैं, जबकि एम्स में भर्ती दो कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गयी।बता दें कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण के अबतक 1658 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें सबसे अधिक मामले देहरादून और फिर नैनीताल में सामने आए हैं। हालांकि, इनमें से 888 लोग स्वस्थ्य भी हो चुके हैं। वहीं, देहरादून जिले के बालावाला स्थित क्वारंटाइन सेंटर में मध्यप्रदेश से लौटे एक युवक ने फांसी लगा ली। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान )षिकेश में एक और कोविड पाॅजिटिव युवती की मौत हो गई। एम्स प्रशासन के मुताबिक गोविंदपुरम गाजियाबाद;उत्तरप्रदेशद्ध से 25 वर्षीय युवती पेनक्रियाज का उपचार कराने सोमवार को एम्स आई थी। यहां मरीज का सैंपल लिया गया। गुरुवार को इसकी रिपोर्ट पाॅजिटिव आई, जिसके बाद उसे कोविड वाॅर्ड में शिफ्ट कर दिया गया, जहां उनकी मौत हो गई। इनके पति को सीमा डेंटल काॅलेज में क्वारंटाइन किया गया है। वहीं, 56 वर्षीय कोरोना संक्रमित मरीज की भी मौत हो गई। बीती पांच जून को इस व्यक्ति की तीमारदार बेटी की रिपोर्ट भी पाॅजिटिव आई थी। एम्स प्रशासन के मुताबिक मुंबई में चालक का काम करने वाला ये शख्स मूल रूप से लखवाड़ घनसाली टिहरी गढ़वाल के निवासी है। 25 मई को वो अपनी पत्नी, बेटी और मां के साथ मुंबई से लौटे थे। इन सभी को मुनिकीरेती के तपोवन स्थित एक होटल में क्वारंटाइन किया गया था। 28 मई को इस व्यक्ति को सांस लेने में तकलीफ हुई और कफ की शिकायत हुई थी। एक जून को उन्हें एम्स की ओपीडी में लाया गया। इनका कोविड सैंपल भी लिया गया, जिसके बाद इन्हें एम्स में भर्ती करते हुए वेंटिलेटर के सपोर्ट में रखा गया। इनकी कोविड रिपोर्ट में कुछ भी साफ नहीं हुआ। चार जून को इनका फिर सैंपल जांच के लिए भेजा गया। छह जून को इनकी रिपोर्ट पाॅजिटिव आई, जिसके बाद इन्हें आइसीयू में भर्ती कर दिया गया। एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरिश मोहन थपलियाल ने बताया कि इन्हें फेफड़ों के साथ हार्ट की भी समस्या हुई। इनकी हालत निरंतर बिगड़ती गई। गुरुवार की रात उन्होंने दम तोड़ दिया। एम्स की ओर से प्रशासन को अवगत करा दिया गया है। रुद्रप्रयाग में सात लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है, जिनमें चार दिल्ली और तीन महाराष्ट्र से वापस लौटे हैं। जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 42 हो गई है। सभी संस्थागत क्वारंटाइन थे। स्वास्थ्य विभाग सभी को आइसोलेशन वाॅर्ड में शिफ्ट कर रहा है। हरिद्वार जिले के रुड़की और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में शुक्रवार को कोरोना वायरस के पांच नए मामले सामने आए हैं। इनमें रामनगर, मिलाप नगर, चावमंडी के अलावा भगवानपुर और लंढौरा में कोरोना वायरस का एक-एक मामला शामिल है।