नगर निगम कर्मियों को बांटी आयुष रक्षा किट
नगर निगम कर्मियों को बांटी आयुष रक्षा किट
उत्तरांचल दर्पण संवाददाता
रूद्रपुर। नगर नि गम में आयोजित एक कार्यक्रम में आज विधायक राजकुमार ठुकराल और एमएनए जयभारत सिंह ने कोरोना काल में कोरोना वारियर्स की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आयुष विभाग उत्तराखण्ड की ओर से दी गयी आयुष रक्षा किट नगर निगम कर्मियों को वितरित की। इस किट में आयुष रक्षा काढ़ा, अश्वगंधा वटी, संशमनी बटी निःशुल्क वितरित की जा रही है। इस दौरान विधायक ठुकराल ने कहा कि कोरोना वारियर्स इस संकट काल में अपनी जान की परवाह किये बिना लगातार सेवायें दे रहे हैं। कोरोना वारियर्स को संक्रमण से बचाने के लिए प्रदेश सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है। इसी को देखते हुए आयुष विभाग की ओर से कोरोना वारियर्स को निःशुल्क आयुष किट का वितरण किया जा रहा है। इस किट में दी गयी औषधियों के प्रयोग से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में मदद मिलेगी। उन्होने कहा कि यह किट कोरोना संक्रमण को रोकने में कारगर साबित होगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के निर्देश पर आयुर्वेदिक आयुष रक्षा किट का वितरण सराहनीय प्रयास है। मध्य प्रदेश केरल, गुजरात राजयों में इन औषधियों का कोरोना पाॅजिटिव रोगियों पर परीक्षण किया गया और बहुत उपयोगी पाया गया। इसके प्रभाव से कई रोगी 3 से सात दिन में नेगेटिव हो गये। उधमसिंहनगर के लिए पहले चरण में 1500किटें प्राप्त हुयी है। जिन्हें कोरोना वारियर्स को वितरित किया जा रहा है। जल्द ही इस किट को आम जनता को भी वितरित करने के प्रयास किये जा रहे हैं। इस अवसर पर नगर आयुक्त जयभारत सिंह, डा. रकेश चिलाना, डा. आशुतोष पंत फार्मेसिस्ट राहुल पुरोहित, दिनेश कुमार, गोपाल बिष्ट भी मौजूद थे।