कोरोना संक्रमित एक और मरीज की मौत
कोरोना संक्रमित एक और मरीज की मौत
देहरादून। प्रदेश में कोरोना संक्रमित एक और व्यक्ति की मौत हो गयी। प्रदेश में अब कोरोना से मृतकों का आंकड़ा 17 पहुंच गया है। 48 वर्षीय कोरोना संक्रमित मरीज मूल रूप से यूपी के चरथावल मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश निवासी था। वह कैंसर से पीड़ित था। 9 जून को वह अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश की ओपीडी में आया था। एक दिन पहले ही उसकी रिपोर्ट पाॅजिटिव आई थी। देर रात उसने दम तोड़ दिया। प्रदेश में इससे पहले कोरोना संक्रमित 16 लोगों की मौत हो चुकी है। प्रदेश में कुल संक्रमित 1565 मरीजों में से 833 स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। 709 एक्टिव केस हैं।आज कोरोना को लेकर दून मेडिकल काॅलेज से बड़ी खबर सामने आयी है। दून मेडिकल काॅलेज का एक डाॅक्टर और तीन स्टाफ नर्स कोरोना पाॅजिटिव पाए गए हैं।कोरोना पाॅजिटिव पाए गए डाॅक्टर और स्टाफ नर्स लगातार कोरोना मरीजों के इलाज में जुटे हैं। ऐसे में उन पर कोरोना से संक्रमित होने का खतरा भी बना रहता है। जिसका डर स्वास्थ्य विभाग को था। वही अब होने लगा है। अब तक दून अस्पताल के 8 मेडिकल स्टाफ पाॅजिटिवपाए जा चुके हैं।