लापता युवक की जंगल में मिली लाश

0

लापता युवक की जंगल में मिली लाश
घर के पास जंगल के किनारे खेतों में सड़ी गली अवस्था में मिला शव
उत्तरांचल दर्पण संवाददाता
गदरपुर। बीती 8 जून की सुबह घर से गायब 23 वर्षीय युवक का शव ग्राम के पास जंगल के किनारे सड़ी गली अवस्था में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। सूचना मिलने पर पुलिस के आला अधिकारियों ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर मृतक के शव को पंचनामा के उपरांत पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया है। गौर तलब हो कि मृतक युवक के परिजनों द्वारा मंगलवार को गदरपुर पुलिस को उसकी गुमशुदगी की तहरीर सौंपी गई थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम कलकत्ता निवासी 23 वर्षीय गुरनाम सिंह उर्फ गुड्डू पुत्र करनैल सिंह 8 जून को प्रातः 5ः00 बजे घर से निकला था जो देर शाम तक घर नहीं लौटा तो चिंतित परिजनों द्वारा उसकी खोजबीन की गई लेकिन उसके बारे में कोई पता नहीं चला। बीते मंगलवार को गुरनाम सिंह उर्फ गुड्डू के भाई गुरमेज सिंह द्वारा गदरपुर पुलिस को तहरीर सौंप कर अपने भाई गुरनाम सिंह उर्फ गुड्डू के घर से जाने के दौरान गुमशुदा हो जाने की तहरीर सौंप कर खोजबीन की गुहार लगाई गई थी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। बुधवार की सुबह करीब 6ः00 बजे गांव के साथ जंगल के किनारे खेतों में ग्रामीणों को एक शव दिखाई दिया। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष जसविंदर सिंह पुलिस फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और शव का मुआयना किया। शव के हाथ-पांव बंधे हुए थे और शव बुरी तरह से सड़-गल चुका था। इस बीच जंगल के किनारे खेतों में शव मिलने की सूचना आग की तरह फैल गई और मौके पर तमाम लोग पहुंच गए। गुरनाम सिंह उर्फ गुड्डू के परिजन ने उसकी शिनाख्त गुरनाम सिंह उर्फ गुड्डू के रूप में की। मामले की गंभीरता के चलते पुलिस क्षेत्राधिकारी बाजपुर दीपशिखा अग्रवाल एवं अपर पुलिस अधीक्षक काशीपुर राजेश भट्ट द्वारा भी घटनास्थल का दौरा कर मौका मुआयना किया गया। मृतक गुरनाम सिंह उर्फ गुड्डू का 2 वर्ष पूर्व गांव में ही रहने वाले जसविंदर कौर के साथ विवाह हुआ था। आशंका जताई जा रही है कि गुरनाम सिंह उर्फ गुड्डू की सुनियोजित तरीके से हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है। इस संबंध में पुलिस क्षेत्राधिकारी बाजपुर दीपशिका अग्रवाल ने बताया कि मृतक गुरनाम सिंह उर्फ गुड्डू के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया है। जांच रिपोर्ट के आधार पर मामले की गहनता से जांच कराई जाएगी और जो दोषी होगा उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.