परिवार के संस्कारों में धोखा नहीं एकताःगावा
रुद्रपुर। शहर के प्रतिष्ठित परिवार में हमेशा से ईमानदारी और बेहतर संस्कार के चलते मुझे मेरे संस्कारों ने धोखा देना नहीं सिऽाया बल्कि एकता में मिलजुल कर साथ चलना सिऽाया है। यह बात सिटी क्लब के डायरेक्टर सुधांशु गावा ने कही। उन्होंने कहा कि सिटी क्लब के चुनाव में सबसे ज्यादा वोटों से जीत दर्ज करने के बाद क्लब के चार पदों के लिए हुए चुनाव में उन्हें सत्ता पक्ष की ओर से सीधे तौर पर सर्वसम्मति से पद का आफर मिला, लेकिन उन्होंने पद की लालसा नहीं की और एकजुटता का परिचय देते हुए अपनी बात पर कायम रहे। उन्होंने कहा कि प्रतिष्ठित सिटी क्लब के चुनाव में पहली बार उन्होंने भाग्य आजमाया था और उन्हें मतदाताओं और शहर की जनता का अपार सहयोग भी मिला। यही कारण है कि 13 दावेदारों में सबसे अधिक मतों से भारी जीत दर्ज कर पाए। उनका यह भी कहना है कि एक तरफ सत्तारूढ़ दल कहता है कि युवाओं को आगे आना चाहिए, फिर क्लब के चार पदों के लिए सत्तारूढ़ दल ने अधिकारियों की बदौलत दाव ऽेल कर पासा अपने कब्जे में कर दिया। जबकि मतदान के परिणाम में सबसे आगे बेहड़ ऽेमा ही था। गावा का कहना है कि अब वह क्लब के डायरेक्टर हैं और सभी लोगों को साथ लेकर मिलजुलकर काम करेंगे। क्लब के विकास में किसी तरह की कोई राजनीति नहीं होने देंगे। डीएम और एसएसपी के मतदान पर उन्होंने कहा कि दोनों सरकारी अधिकारी हैं और वोट दोनों अधिकारियों का है, फिर भी दोनों अधिकारियों यह जरूर सोचना चाहिए था कि सबसे ज्यादा वोटों से जो जीते हैं उन्हें आगे आने दिया जाना चाहिए था।