13 लोगों पर लाॅकडाउन उल्लघंन में केस दर्ज

0

13 लोगों पर लाॅकडाउन उल्लघंन में केस दर्ज
रुद्रपुर। 7बजे के बाद सड़क पर बिना अनुमति के घूमने वालों में 13लोगो के खिलाफ लाॅकडाउन उल्लघंन का मुकदमा दर्ज किया गया। बता दें कि 31मई के बाद प्रदेश में शासन द्वारा बाजार खुलने व यातायात के लिये समय निर्धारित किया गया है। निर्धारित समय के बाद सड़क पर कोई भी घूमता मिलने पर उसकें खिलाफ लाॅकडाउन उल्लघंन व धारा 144 की कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। इसी के तहत जनपद में पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है। जिला मुख्यालय पर पुलिस कीह ओर से 13लोगो के खिलाफ कार्रवाई की गई है। सोमवार की रापत एसआई विपिन चन्द्र जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम रामपुर रोड पर चेंकिग कर रही। इस दौरान पुलिस ने यूपी के जिला अलीगढ़ निवासी संजय गिरी पुत्र भीम गिरी,फोजी मटकोटा निवासी संजय कुमार पुत्र रामपाल,थाना ट्रांजिट कैंप क्षेत्र निवासी कन्हैया लाल,प्रदीप मिस्त्री पुत्र सुदान मिस्त्री,दिलीप मिस्त्री पुत्र सुदान मिस्त्री,प्रीत विहार निवासी सुरेश पुत्र रामवली,भीमसेनपुत्र कृष्ण लाल तथा यूपी थाना खजुरिया रामपुर निवासी आरिफ पुत्र खालिद के खिलाफ लाॅकडाउन उल्लघंन की कार्रवाई की गई है। इसके अलावा एसआई पान सिंह तोमक्याल के नेतृत्वमें की गई चैंकिग के दौरान पुलिस ने बिलासपुर रामपुर निवासी जगदीश सिंह पुत्र हरवंश सिंह,ट्रांजिट कैंप निवासी महेश पाल पुत्र हर प्रसाद,प्रीत विहार कालोनी निवासी अतुल शर्मा पुत्र हर गोविन्द शर्मा,दानिश पुत्र बब्बू पर भी लाॅकडाउन उल्लघंन व नियमों पालन करने का आरोप में कार्रवाई की गई है। कोतवाल कैलाश चन्द्र भट्ट ने बताया कि रात 7बजे के बाद सड़क पर घूमने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि सभी को 41का नोटिस तामील करा कर छोड़ा गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.