नवविवाहिताओं को मारपीट कर किया घर से बेघर

0

नवविवाहिताओं को मारपीट कर किया घर से बेघर
उत्तरांचल दर्पण संवाददाता
काशीपुर। दहेज उत्पीड़न के दो अलग-अलग मामलों में लोभी ससुरालियों ने नवविवाहिताओं को नगदी व कार की खातिर मारपीट कर घर से बेघर कर दिया। न्याय की खातिर पीड़ित परिजनों के साथ पुलिस के चक्कर काट रही है। पहले प्रकरण के बारे में ग्राम शिवलालपुर अमर झंडा निवासी निवासी निवासी राजपाल की पुत्री ने राखी ने ने महिला हेल्पलाइन में तहरीर देकर बताया कि वर्ष 2019 की 19 अप्रैल को उसकी शादी सरकड़ा करीम तहसील ठाकुरद्वारा जनपद मुरादाबाद उत्तर प्रदेश निवासी अर्जुन सिंह पुत्र पुत्र रामपाल के साथ धूमधाम से हुई। इस दौरान कन्या पक्ष द्वारा सामथ्र्य अनुसार दान दहेज भी दिया लेकिन नवविवाहिता का आरोप है कि शादी के शादी के कुछ माह बाद ससुरालियों ने चार पहिया गाड़ी तथा 50 हजार रुपयों की खातिर उसका उत्पीड़न शुरू कर शुरू कर दिया। इस दौरान आरोपी पक्ष को तमाम समझाने का प्रयास भी किया गया लेकिन वह हरकतों से बाज नहीं आए। पीड़िता का आरोप है कि वर्ष 2020 की 25 फरवरी को उसे ससुराल वालों ने मारपीट कर घर से निकाल दिया। लोभी ससुरालियों ने तीन बार पूर्व में भी नवविवाहिता को घर से बाहर का रास्ता दिखाया था। इसी तरह दहेज उत्पीड़न के एक अन्य मामले में प्रेम विवाह करने वाली ग्राम हिम्मतपुर निवासी आरती पुत्री मेघराज को शादी के महज 7 माह बाद पति ने ठुकरा दिया। पिछले लगभग दो माह से वह न्याय की खातिर पुलिस के चक्कर काट रही है। अपर पुलिस अधीक्षक को दी तहरीर में पीड़िता ने बताया कि वर्ष 2019 की 16 नवंबर को उसने ग्राम सिद्धावाला थाना स्वार जिला रामपुर उत्तर प्रदेश निवासी रिंकू पुत्र भूरा के साथ प्रेम विवाह किया। वह गांव में मजदूरी करने आता था। इस दौरान दोनों बहुत करीब आ गए। पिता का आरोप है कि उसने है कि उसने युवक पर भरोसा कर कुछ लोगों की मौजूदगी में प्रेम विवाह कर लिया लेकिन शादी के 3 माह बाद पति ने अपना असली रंग दिखाना शुरू किया। वह दहेज की खातिर अक्सर नई नवेली पत्नी की बेदर्दी से पिटाई किया करता। उसके इस कृत्य में परिजन भी भी शामिल हैं। पीड़िता ने बताया कि 2 दिन पूर्व आईटीआई थाने में पुलिस की मौजूदगी में ससुराल वालों ने उसे 8 तारीख को बाइज्जत साथ में ले जाने के लिए कहा लेकिन नियत समय पर वह वादे से मुकर गए। इसी को लेकर आज एक बार फिर बुझे मन से वह न्याय की गुहार लगाने अपर पुलिस अधीक्षक के कार्यालय पहुंची।

Leave A Reply

Your email address will not be published.