कोरोना अपडेट- उत्तराखण्ड में 77 नए केस, 1488 पहुंचा आंकड़ा
कोरोना अपडेट- उत्तराखण्ड में 77 नए केस, 1488 पहुंचा आंकड़ा
देहरादून। उत्तराखण्ड में कोरोना संक्रमण का खतरा अभी कम नहीं हुआ है। मंगलवार को प्रदेश में संक्रमण के 77 नए केस मिले हैं। जिसके बाद मरीजों की संख्या 1488 पहुंच गयी है। अब तक प्रदेश में 749 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। अब राज्य में कुल एक्टिव केस 719 हैं और 13 लोगों की अब तक कोरोना से मौत हो चुकी है। मंगलवार दोपहर को जारी हुए हेल्थ बुलेटिन के के अनुसार आज टिहरी गढ़वाल से सबसे ज्यादा 43 नये केस मिले हैं। इसके अलावा बागेश्वर जिले से एक, चमोली से 3, देहरादून से 3, हरिद्वार से चार, नैनीताल से चार, पौड़ी गढ़वाल से 4, पिथौरागढ़ से सात, रुद्रप्रयाग से चार और प्राइवेट लैब से भी चार लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। प्रदेश में कोविड-19 से संक्रमितों का रिकवरी रेट अब 50 फीसदी पहुंच गया है।