माॅर्निंग वाॅक करते 30 लोगों के काटे चालान
माॅर्निंग वाॅक करते 30 लोगों के काटे चालान
लाॅकडाउन का पालन न करने पर पांच के खिलाफ केस दर्ज
पंतनगर। पंतनगर थाना पुलिस ने शनिवार को लाॅकडाउन के उल्लंघन के आरोप में पांच लोगों पर केस दर्ज किया है। थाना प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि राहत अली पुत्र अलाउद्दीन निवासी मस्जिद काॅलोनी पंतनगर एवं अब्दुल कादिर पुत्र अब्दुल वहीद निवासी छिनकी, किच्छा 131/20, धारा 51बी)आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005/188, 269 आईपीसी एवं नेम पाल पुत्र शिव कुमार निवासी चीफ हाउस थाना पंतनगर, कुंदन सिंह पुत्र सोहन सिंह निवासी शीशम भुजिया बिंदुखत्ता 132/20, धाारा 51बी) आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005/188, 269 आईपीसी, दिवाकर पांडे पुत्र सत्यनारायण पांडे निवासी- शाॅप नंबर-03 केन सोसायटी, हल्दी पंतनगर133/20, धाारा 51बी)आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005/188, 269 आईपीसी, दीवान सिंह रावत पुत्र स्व0 त्रिलोक सिंह निवासी- शांतिपुरी नंबर-03 थाना पंतनगर। 2-ललित सिंह मेहता पुत्र मोहन सिंह मेहता निवासी शांतिपुरी नंबर-03 थाना पंतनगर 134/20, धाारा 51बी)आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005/188, 269 आईपीसी के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है । साथ ही रविवार सुबह 7 बजे से पूर्व माॅर्निंग वाक पर निकले 30 लोगों का पुलिस एक्ट में एम0वी0 एक्ट के 11 लोंगो चालान किया गया है।