पूर्व विधायक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर एसएसपी से मिले सिख समाज के लोग

0

पूर्व विधायक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर एसएसपी से मिले सिख समाज के लोग
उत्तराचंल दर्पण संवाददाता
रुद्रपुर। सोशल मीडिया के फेसबुक पर काशीपुर के पूर्व विधायक राजीव अग्रवाल द्वारा सिख समाज के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करने पर मुकदमा दर्ज होने के बावजूद अब तक कोई कार्यवाही ना होने पर आज सिख संगठन उत्तर प्रदेश/ उत्तराखंड के पदाधिकारियों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरिंदरजीत सिंह से मुलाकात कर अविलंब कार्यवाही की मांग की। एसएसपी को दिए शिकायती पत्र में संगठन के जिला महामंत्री सलविंदर सिंह ने बताया कि पूर्व विधायक राजीव अग्रवाल ने लगभग सप्ताह भर पूर्व सोशल मीडिया के फेसबुक पर मोहल्ला अल्ली खां निवासी परविंदर सिंह उर्फ सोनू नामधारी द्वारा डाली एक पोस्ट पर सिख समाज के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए नालायक जैसे शब्दों का प्रयोग किया। नामधारी की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने बीते 30 मई को पूर्व विधायक माता मंदिर रोड निवासी राजीव अग्रवाल के खिलाफ अभियोग तो पंजीकृत कर लिया लेकिन अब तक कार्यवाही नहीं हो सकी। इसी को लेकर आज सिख संगठन के पदाधिकारियों ने एसएसपी से मुलाकात कर घटना पर नाराजगी जताते हुए अविलंब पूर्व विधायक के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि ऐसे ही बाजपुर व हल्द्वानी में भी पिछले दिनों शरारती तत्वों द्वारा सिख समाज के विरुद्ध अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया गया था। सिख संगत ने कप्तान से कहा कि यदि कार्यवाही नहीं होती तो और भी लोगों के हौसले बुलंद होंगे जो देश की एकता व अखंडता के लिए बेहद नुकसानदेह है। यहां बता दें कि पूर्व विधायक राजीव अग्रवाल द्वारा सिख समाज के खिलाफ की गई अनर्गल टिप्पणी के विरोध में समाजवादी तथा कांग्रेस ने भी कड़ी आपत्ति जताते हुए पूर्व में कार्यवाही की मांग की है। एसएसपी से मुलाकात करने वालों में सिख संगठन उत्तर प्रदेश/ उत्तराखंड के कोषाध्यक्ष निर्मल सिंह, संगठन मंत्री हरदयाल सिंह, जिला अध्यक्ष संतोष सिंह ,संतोख सिंह, सलविंदर सिंह, वेन सिंह, बलविंदर सिंह, अमनदीप सिंह, गुरविंदर सिंह बलजीत सिंह, करनैल सिंह, सतविंदर सिंह, शम्मी नरूला आदि मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.