सिपाही मयंक हत्याकांड का चौथा आरोपी गिरफ्तार

अगस्त 2019 को खालसा ढाबे में खाना खाने के दौरान गोली मारकर की गई थी सिपाही की हत्या

0

सिपाही मयंक हत्याकांड का चौथा आरोपी गिरफ्तार
उत्तरांचल दर्पण संवाददाता
गदरपुर। करीब 9 माह पूर्व प्रेम नगर मोड़ पर खालसा ढाबे में खाना खाने के दौरान यूपी पुलिस में कार्यरत सिपाही मयंक सिंह की हत्या के मामले में वांछित आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बीती रात्रि सिपाही मयंक सिंह हत्याकांड में वांछित आरोपी उदयवीर सिंह उर्फ सन्नी विर्क पुत्र अमीर सिंह विर्क को उसके ग्राम राजपुरा नंबर 1 स्थित आवास से गिरफ्तार किया गया। बता दें कि बीती 13 अगस्त 2019 को ग्राम प्रेमनगर मोड स्थित खालसा ढाबे पर अपने साथियों के साथ खाना खाने पहुंचे ग्राम चंदेला थाना बिलासपुर रामपुर निवासी उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही पद पर कार्यरत मयंक सिंह की दो युवकों द्वारा ढाबे में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मृतक मयंक सिंह के बड़े भाई निलेश कुमार द्वारा पुलिस को सौंपी गई तहरीर में बताया गया था कि उनका गांव के ही मनोज दुबे के साथ जमीन को लेकर विवाद चल रहा था जिससे वह लोग उनसे रंजिश रखते थे और कई बार गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी भी दिया करते थे। निलेश कुमार की तहरीर के आधार पर पुलिस द्वारा ग्राम चंदेला थाना बिलासपुर रामपुर निवासी मनोज दुबे उसके साथियों उदयवीर सिंह उर्फ सन्नीविर्क निवासी रजपुरा नंबर 1, बलजोत सिंह निवासी मुकुंदपुर, गौरव उर्फ निक्का उर्फमोहित निवासी वार्ड नंबर 5 आवास विकास गदरपुर के अलावा एक अन्य व्यक्ति सहित कुछ अन्य लोगों के खिलाफ धारा 302 एवं एससीएसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस ने सिपाही मयंक सिंह हत्याकांड में शामिल मुख्य आरोपी मनोज दुबे, बलजोत सिंह एवं कुंडेश्वरी काशीपुर निवासी शूटर वीरेंद्र सिंह उर्फ सन्नी को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है, जबकि घटना के बाद से उदयवीर सिंह उर्फ सन्नी विर्क एवं गौरव उर्फ निक्का पुलिस की पकड़ से बाहर चल रहे थे, जिन की धरपकड़ के लिए पुलिस द्वारा सुरागसी की जा रही थी। बीती रात्रि पुलिस को मुखबिर से उदयवीर सिंह उर्फ सन्नी विर्क के अपने ग्राम राजपुरा नंबर 1 स्थित आवास पर आने की सूचना मिली तो थानाध्यक्ष जसविंदर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा छापा मारकर उदयवीर सिंह उर्फ सन्नी विर्क को गिरफ्तार कर थाने लाया। थानाध्यक्ष जसविंदर सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा सिपाही मयंक सिंह हत्याकांड में वांछित फरार आरोपी गौरव उर्फ निक्का उर्फ मोहित के घर की कुर्की भी की जा चुकी है और जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डाल दिया जाएगा। इस संबंध में पुलिस क्षेत्राधिकारी बाजपुर दीपशिखा अग्रवाल ने बताया कि सिपाही मयंक सिंह हत्याकांड में शामिल वांछित आरोपी उदय वीर सिंह उर्फ सनी विर्क पर ढाई हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.