पंत विवि के विश्वेसरैया भवन में होगा कोरोना मरीजों का इलाज
पंत विवि के विश्वेसरैया भवन में होगा कोरोना मरीजों का इलाज
उत्तरांचल दर्पण संवाददाता
पंतनगर। कोरोना संक्रमित मरीजों कि बढ़ती संख्या को देखते हुए अब जल्द ही विश्वविद्यालय के विश्वेसरैया भवन को 200 बेडो के कोविड-19 हाॅस्पिटल मे तबदील कर दिया जाएगा। पूरे देश में 24 मार्च से लागू लाॅक डाॅन के दौरान विश्वविद्यालय के 17 छात्रावास को अधिग्रहित किया गया था इन छात्रावास में कोरोना संदिग्ध मरीजों को क्वांरटीन किया गया था साथ ही उनकी रिपोर्ट आने के बाद उनको इलाज के लिए एसटीएच हल्द्वानी भेजा जा जाता रहा है। वर्तमान समय में प्रवासियों के लौटने से कोरोना संदिग्धों की संख्या लगातार बढ़ती बढ़ती जा रही है इसको ध्यान में रखते हुए शनिवार को पंतनगर पहुंची डाॅक्टरों की टीम ने विश्वविद्यालय के विश्वसरैया भवन का निरीक्षण किया जिसके उपरांत कोविड-19 हाॅस्पिटल में तब्दील करने हेतु अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी। जिला प्रशासन के निर्देश पर शनिवार को डाॅक्टरों की टीम ने विश्वेसरैया भवन का जायजा लिया, और वहां उपलब्ध संसाधनों से संतुष्ट होकर कोविड-19 हाॅस्पिटल के लिए स्वीकृति प्रदान कर दी है। जल्द विश्वेसरैया भवन 200 बेड के हाॅस्पिटल में तब्दील होगा और वहां कोरोना संक्रमितों का इलाज किया जा सकेेगा।