पूर्व विधायक की नहीं हुई गिरफ्तारी तो होगा उग्र आंदोलन

सिख समाज में भारी रोष, तूल पकड़ रहा है मामला

0

पूर्व विधायक की नहीं हुई गिरफ्तारी तो होगा उग्र आंदोलन
उत्तरांचल दर्पण संवाददाता
काशीपुर। पूर्व विधायक राजीव अग्रवाल द्वारा सोशल मीडिया के फेसबुक पर सिख समाज के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी किए जाने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। घटना को लेकर लामबंद हो रहे सिख समाज में इस लड़ाई को आगे जारी रखने का ऐलान किया है। समाज सेवा के क्षेत्र से जुड़े तजिन्दर सिंह विर्क  ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में बताया कि  पूर्व विधायक राजीव अग्रवाल द्वारा जिस तरह से संपूर्ण सिख धर्म के लोगों पर अशोभनीय टिप्पणी की है उससे पूरे समाज के अंदर भारी रोष व्याप्त है और इस टिप्पणी पर मुकदमा दर्ज हो चुका है परंतु राजनीतिक पहुंच के चलते पूर्व विधायक की गिरफ्तारी  नहीं हो रही है जिसको लेकर सिख संगठन पुलिस अधीक्षक से मिलकर अग्रवाल की गिरफ्तारी की मांग करेगा। कहा को एक सम्मानित व्यक्ति द्वारा ऐसी टिप्पणी करना सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ना है। उन्होंने यह भी कहा कि  धर्मनिरपेक्ष देश के अंदर आपसी भाईचारे को खंडित करना है और तराई के अंदर सभी धर्मों एवं जाति के लोग सदैव भाई चारे के साथ रहते हैं और हमेशा भाईचारे की मिसाल भी यहां के लोगों ने पेश की है लेकिन इस तरह के अराजक मानसिकता के लोग क्षेत्र की शांति के लिए खतरा हैं इसलिए ऐसे लोगों को सभ्य समाज से बहिष्कृत किया जाना चाहिए और साथ ही ऐसे लोगों पर प्रशासन को शीघ्र संज्ञान लेते हुए कठोर कार्रवाई करनी चाहिए जिससे कि आम जनमानस के अंदर एक संदेश जाए की ऐसी टिप्पणी करने वालों के खिलाफ क्या परिणाम होते हैं सिख संगठन ने लगातार क्षेत्र के लोगों  को शांति संयम रखने की अपील की है और इस विषय पर यदि कोई कार्यवाही नहीं होती है तो सिख संगठन आने वाले समय में  प्रदेश प्रदेश स्तर पर पर उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगा। उधर जसपुर गुरुद्वारा कमेटी के पूर्व कोषाध्यक्ष व नगर महामंत्री व्यापार मंडल सरदार हरिओम सिंह ने पूर्व विधायक राजीव अग्रवाल की जल्दी गिरफ्तारी की प्रशासन से मांग की है। उन्होंने कहा कि अमर्यादित टिप्पणी करने के जिस आरोप में पूर्व विधायक के ऊपर  मुकदमा दर्ज हुआ है उसमें उनकी शीघ्र गिरफ्तारी की जानी चाहिए ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति किसी भी धर्म के बारे में अभद्र भाषा का प्रयोग ना करें। कहा कि यह समाज हिंदू मुस्लिम सिख इसाई के आपसी भाईचारे से चलता है उनके द्वारा जो भी अपमानजनक में अशोभनीय सिख समाज के लिए भाषा का प्रयोग किया गया अत्यंत निंदनीय हैं सिख कौम हमेशा समाज के हर वर्ग को अपनाती है और हर वर्ग को साथ लेकर चलती है

Leave A Reply

Your email address will not be published.