प्रतिबंधित कछुओं के साथ तस्कर दबोचा

0

प्रतिबंधित कछुओं के साथ तस्कर दबोचा
उत्तराचंल दर्पण संवाददाता
काशीपुर। मुखबिर की सटीक सूचना पर वन विभाग के रेंजर अभिलाषवीर सक्सेना के नेतृत्व में टीम ने वन्यजीव तस्कर को दबोच कर उसके कब्जे से तीन प्रतिबंधित कछुवो को बरामद करने में सफलता पाई है। कार्यवाही के दौरान वन विभाग की टीम ने पकड़े गए आरोपी की मोटर साइकिल कब्जे में लेकर उसे सीज कर दिया। रेंजर सक्सेना ने बताया कि आज आरोपी को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश कर दिया। जरिए मुखबिर वन विभाग के अधिकारियों को सूचना मिली कि कुछ लोग बाजपुर रोड पर आईजीएल मोड़ के समीप प्रतिबंधित कछुए की खेप को ठिकाने लगाने की फिराक में है। इसी सूचना पर हरकत में आए रेंजर अभिलाष वीर सक्सेना ने वन दरोगा मोहन चंद्र पांडे ओमप्रकाश गणेश दत्त सती मनोहर सिंह रावत के अलावा वनरक्षक सरजीत सिंह व बालकिशन को साथ लेकर बताए स्थान की घेराबंदी कर वहां से मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति को धर दबोचा। वन अधिकारियों की कड़ी पूछताछ में पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम हेमपुर इस्माइल ग्राम हिम्मतपुर निवासी संजीत पुत्र पचचू बताया। तलाशी में उसके कब्जे से वन विभाग के अधिकारियों को शेड्यूल वन के तीन प्रतिबंधित कछुए बरामद हुए। जरूरी पूछताछ के बाद पकड़े गए आरोपी की मोटरसाइकिल सीज करते हुए वन विभाग के अधिकारियों द्वारा आज आरोपी को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश कर दिया गया। रेंजर श्री सक्सेना ने बताया कि बरामद कछुओं को बंगाली लोग खाने में इस्तेमाल करते हैं अथवा इन कछुओं का प्रयोग दवाइयों में किया जाता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.