रूद्रपुर के होटल में रूका युवक निकला कोरोना पाॅजिटिव,मचा हड़कम्प

सिडकुल की औरंगाबाद फैक्ट्री में भी गया था युवक

0

रूद्रपुर के होटल में रूका युवक निकला कोरोना पाॅजिटिव,मचा हड़कम्प
सिडकुल की औरंगाबाद फैक्ट्री में भी गया था युवक
उत्तरांचल दर्पण ब्यूरो
रूद्रपुर। सिडकुल की एक फैक्ट्री में हरियाणा से आया युवक जांच में कोरोना पाॅजिटिव पाया गया है। रूद्रपुर में प्रवास के दौरान यह युवक ट्रांजिट कैम्प स्थित एक होटल में भी रूका था। युवक के कोरोना पाॅजिटिव पाये जाने के बाद हड़कम्प मचा है। प्रशासन ने होटल को सील करने के साथ ही होटल कर्मियों को क्वारंटीन कर दिया है। साथ ही जिस फैक्ट्री में युवक गया था वहां भी उसके संपर्क में आये लोगों को क्वारंटीन करने की तैयारी की जा रही है। कोरोना संक्रमण को लेकर आज रूद्रपुर में खलबली मच गयी। दरअसल हरियाणा से एक युवक सिडकुल की औरंगाबाद इलेक्ट्राॅनिक कम्पनी में आया था, वह कुछ दिन रूद्रपुर में ही रूका इस दौरान उसने ट्रांजिट कैम्प स्थित सेंटर प्वाइंट होटल में कमरा लेकर वहां प्रवास भी किया। दो जून को वह यहां से हरियाणा वापस चला गया। वहां पर उसकी रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव पायी गयी है। हरियाणा प्रशासन को जब युवक की टैªवल हिस्ट्री का पता चला तो उन्होंने इसकी जानकारी रूद्रपुर में प्रशासन को दी। रूद्रपुर में कुछ दिन बिताकर वापस हरियाणा गये युवक के कोरोना पाॅजिटिव पाये जाने के बाद प्रशासन में हड़कम्प मच गया है। सूचना मिलने पर सीओ अमित कुमार ने पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ होटल पहुंचकर होटल को सील कर दिया। साथ ही होटल के कर्मचारियों को क्वारंटीन कर दिया गया है। उनके ब्लड सैंपल जांच के लिए भेजने की तैयारी भी की जा रही है। बताया जाता है कि रूद्रपुर प्रवास के दौरान हरियाणा का युवक सिडकुल की पफैक्ट्री में आता जाता रहा। प्रशासन पफैक्ट्री में भी उसके संपर्क में आये लोगों को चिन्हित करने में जुट गया है। इसके लिए कम्पनी की सीसी टीवी फुटेज भी खंगाली जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.