मुथूट फाइनेंस कम्पनी के प्रबंधक का किया घेराव

0

मुथूट फाइनेंस कम्पनी के प्रबंधक का किया घेराव
उत्तरांचल दर्पण ब्यूरो
रूद्रपुर। मुथूट फाइनेंस कम्पनी की स्थानीय शाखा में ऋण प्राप्त करने वालों के साथ लाॅकडाउन के बावजूद दो माह की ब्ययाज के साथ ब्याज से दो गुनी पैनल्टी वसूलने से व्यापारी भड़क गये। व्यापार मण्डल अध्यक्ष संजय जुनेजा के नेतृत्व में व्यापारियों ने फाईनेंस कम्पनी की ब्रांच में पहुंचकर प्रबंधक विजय बहादुर सिंह का घेराव किया और चेतावनी दी कि शीघ्र ही समस्या का निस्तारण नहीं हुआ तो व्यापारी बैंक के बाहर प्रदर्शन करेंगे ।जुनेजा के नेतृत्व में मुथूट फाइनेंस कम्पनी की ब्रांच में पहुंचे व्यापारियों ने कम्पनी के क्षेत्रीय प्रबंधक को ज्ञापन भी प्रेषित किया। जिसमें कहा गया कि कम्पनी की शाखा से तमाम लोगों ने गोल्ड ऋण प्राप्त कर रखा है। लाॅकडाउन में दो माह तक सभी के कारोबार बंद होने के कारण लोगों की आय के साधन बंद हो गये थे। इसके बावजूद शाखा के अधिकारी एवं कर्मचारी गोल्ड ऋण प्राप्त करने वालों से दो माह के ब्याज से दो गुनी अधिक राशि की पैनल्टी की मांग कर रहे हैं और बार बार ऋण लेने वालों को फोन करके ब्याज सहित पैनल्टी जमा करने का दबाव बना रहे हैं। व्यापारियों ने बताया कि इसी तरह का मामला रामपुर जनपद में भी हुआ था जिसका वहां के जिलाधिकारी द्वारा संज्ञान लेकर मुथूट फाइनेंस कम्पनी की शाखाओं को वसूली पर रोक लगा दी थी। व्यापारियों ने ऋण लेने वालों पर पैनल्टी पूर्ण रूप से समाप्त करने एवं ब्याज में आवश्यक संशोधन कर ब्याज जमा करने हेतु कम से कम छह माह का समय देने की मांग की। व्यापारियों ने कहा कि शाखा कि व्यापारियों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उनकी समस्या का निस्तारण नहीं हुआा तो बैंक के बाहर प्रदर्शन किया जायेगा। इस दौरान व्यापार मण्डल महामंत्री हरीश अरोरा, पवन गावा, राजकुमार सीकरी आदि मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.