एनएच के अधूरे निर्माण को लेकर कांग्रेसियों ने दिया सांकेतिक धरना

0

एनएच के अधूरे निर्माण को लेकर कांग्रेसियों ने दिया सांकेतिक धरना
उत्तरांचल दर्पण संवाददाता
किच्छा। एनएच 74 पर अधूरे पड़े निर्माण के चलते बढ़ रहे हादसों को देख नाराजगी जाहिर करते हुए प्रदेश सरकार, जिला प्रशासन एवं गलफार कंपनी के खिलाफ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुरेश पपनेजा के नेतृत्व में पुलभट्टा के समीप सांकेतिक धरना दिया गया। इस दौरान पपनेजा का कहना था कि प्रदेश की भाजपा सरकार जनता की समस्याओं को देख कर भी आंख मूंदे हुए हैं। सरकार को आम जनमानस की कोई चिंता नहीं है। उनका आरोप था कि पिछले 3 वर्षों से गल्फार कंपनी द्वारा पुलभट्टा के समीप ओवर ब्रिज का निर्माण कर रही है जोकि अभी तक पूरा नहीं हो पाया है। साथ ही लिंक मार्ग के क्षतिग्रस्त होने से लोगों को भारी समस्या से जूझना पड़ता है। उनका कहना था कि उत्तर प्रदेश उत्तराखंड की सीमा पर मार्ग की इस दशा के चलते प्रदेश में आने वाले पर्यटक को भी इस समस्या से रूबरू होना पड़ता है। इस मौके पर कांग्रेस ब्लाॅक अध्यक्ष गुढ्ढू तिवारी, नगर अध्यक्ष अरुण तनेजा मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.