मोदी सरकार ने नामुमकिन को भी मुमकिन कियाःभट्ट

0

मोदी सरकार ने नामुमकिन को भी मुमकिन कियाःभट्ट
उत्तरांचल दर्पण ब्यूरो
रूद्रपुर। सांसद अजय भट्ट ने कहा नरेंद्र मोदी ने जब से देश की सत्ता संभाली है तब से भारत विश्व स्तर पर मजबूती से उभरा है। सांसद भट्ट आज किच्छा रोड जिला भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आज विश्व के शक्तिशाली देश भारत से प्रभावित ही नहीं बल्कि मित्रता के लिए हाथ बढ़ा रहे हैं। सांसद भट्ट ने कहा कि सारे विपक्ष ने लोकतंत्र की मर्यादा को तार तार कर पीएम मोदी को जितना बदनाम करना था कर लिया। परंतु देश की जनता ने कांग्र्रेस एवं विपक्ष को आईना दिया दिया। देश की जनता ने जो विश्वास नरेंद्र मोदी पर किया था वह आज भी बरकरार है। अपने दूसरे कार्यकाल में नरेंद्र मोदी ने पहले साल के तमाम मिथकों को तोड़ते हुए नामुमकिन को भी मुमकिन करके दिखाया। विगत एक साल में पीएम मोदी ने जो बड़े निर्णय लिये हैं वो भारत के इतिहास और राजनीति में हमेशा के लिए उपलब्धियों के तौर पर दर्ज हो गये हैं। मोदी सरकार चुनाव घोषणा पत्र को स ंकल्प पत्र मानकर कार्य कर रही है और भाजपा ने अपने एक एक वायदे को धरातल पर उतारकर दिखाया है। इससे लोकतंत्र में घोषणा पत्र की महत्त्ता को तो स्थापित किया ही है तथा लोकतंत्र की जड़ों को भी मजबूत करने का काम किया है। जब पीएम नरेंद्र मोदी जैसा कुछ करने का जज्बा और हौंसला हो तो कुछ भी असंभव नहीं है। सांसद भट्ट ने कहा कि मोदी सरकार ने दोबारा सत्ता में आते ही धारा 370 हटाई। मुस्लिम बहनों को तीन तलाक से मुक्ति दिलाई। नागरिक संशोधन कानून लागू हो गया। आतंकवाद पर यूएपीए और सपीजीए के जरिये नकेल कसी गयी। आर्थिक सुधारों को तेज किया गया और आत्म निर्भर भारत के अभियान की शुरूआत हुई। तथा संकट से जूझते हुए भी इससे पार पाने की राह पीएम नरेंद्र मोदी ने दुनिया को दिखाई है। पीएम मोदी ने कोरोना संकट के दौर में पटरी से उतरी अर्थव्यवस्था को सुचारू करने के लिए स्वदेशी और स्वावलम्बन का नारा देते हुए देश की आत्मा को जगाया है। साथ ही लोकल के लिए वोकल की वकालत कर स्थानीय उद्यमों को बढ़ावा देने की वकालत की है।पत्रकार वार्ता मंे विधायक राजकुमार ठुकराल, जिलाध्यक्ष शिव अरोरा, मेयर रामपाल सिंह, जिला मीडिया प्रभारी ललित मिगलानी, विवेक सक्सेना, राकेश सिंह, योगेश वर्मा,मनीष काण्डपाल, राज सिंह परगाई आदि भी मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.