ठेकेदार ने फांसी लगाकर दी जान

0

ठेकेदार ने फांसी लगाकर दी जान
उत्तरांचल दर्पण संवाददाता
रामनगर। ग्राम पीरूमदारा क्षेत्र में अज्ञात कारणों के चलते रेलवे क्राॅसिंग के पास पेड़ पर लटक कर एक अधेड़ व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक मकान बनाने की ठेकेदारी का काम करता था। घटना की सूचना मिलने पर सीओ पंकज गैरोला, कोतवाल रवि कुमार सैनी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने शव को कब्जे में लेने के साथ ही आसपास के लोगों से घटना के संबंध में जानकारी हासिल की। शनिवार की सुबह कोतवाली पुलिस को सूचना मिली की ग्राम टांडा के समीप एमआर दवाई फैक्ट्री के सामने रेलवे क्राॅसिंग के पास पेड़ पर एक व्यक्ति लटका हुआ है। सूचना मिलने पर सीओ पंकज गैरोला, कोतवाल रवि कुमार सैनी, एसएसआई जयपाल सिंह चैहान, व पीरूमदारा चैकी इंचार्ज कविंद्र शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे जहां उन्होंने पेड़ पर लटके हुए शव को मौके पर मौजूद ग्रामीणों की मदद से नीचे उतारकर शव की शिनाख्त के प्रयास किए। कुछ ही देर बाद ग्राम टांडा मल्लूनिवासी इसराइल ने बताया कि शव उसके बड़े भाई इसरार (उम्र 55 वर्ष) पुत्र गुलशेर निवासी ग्राम टांडा मल्लू का है। घटना के बाद मृतक की पत्नी साबरी भी मौके पर रोते बिलखते हुए पहुंच गई। उसने बताया कि उसके पति शुक्रवार की सुबह बाइक से रामनगर दवाई लेने के लिए गए थे लेकिन वापस घर नहीं पहुंचे। परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन उनका कोई पता नहीं चला और शनिवार की सुबह उनका शव पेड़ पर लटका हुआ मिला। बताया जाता है कि करीब 5 दिन पूर्व भी मृतक इसरार घर से बिना बताए लापता हो गया था उसकी बाइक पुलिस ने पीरूमदारा क्षेत्र के 64 नंबर गेट से बरामद की थी । मृतक दूसरे दिन स्वयं ही सकुशल घर पहुंच गया था। सूत्रों से पता चला है कि मृतक मकान बनाने की ठेकेदारी का काम करता था । उसने कुछ समय पूर्व गांव के ही एक व्यक्ति से ढुले का सामान किराए पर लिया था लेकिन उसे नुकसान होने के कारण उसका किराया नहीं दे पाया था । गांव का व्यक्ति उस पर किराया देने का दबाव भी बना रहा था। मामले में कोतवाल रवि सैनी ने बताया कि परिजनों की तहरीर मिलने के बाद जांच की जाएगी। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.