कफ्र्यू के दौरान बेवजह घूमने पर पुलिस ने काटे चालान
कफ्र्यू के दौरान बेवजह घूमने पर पुलिस ने काटे चालान
नानकमत्ता(उद संवाददाता)। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए चल रहे कफ्र्यू का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस ने अभियान चलाकर बेवजह बाइक घुमाने वाले चालकों का चालान काटकर अर्थदंड वसूला। जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट के नेतृत्व में नगर के मुख्य चैराहे पर शाम 7 बजे के बाद कफ्र्यू के दौरान बेवजह घूमने वालों के खिलाफ अभियान चलाया। बेवजह बाइक चलाने वालों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बाइक चालकों के चालान कर अर्थदंड वसूला। पुलिस की चेकिंग के दौरान बाइक चालकों में हड़कंप मच गया, थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट ने बताया कि शाम सात बजे से सुबह सात बजे तक कफ्र्यू के दौरान, बाहर निकलने पर धारा 144 का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।कफ्र्यू में ढील के दौरान जरूरी सामान खरीदने के लिए बाहर निकले। चेकिंग के दौरान थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट, एस आई जगत भंडारी, सुरेश कुमार, नवनीत कुमार, हेमचंद्र फुलारा, प्रकाश आर्य, रोहित चैधरी, महिपाल सिंह, आदि पुलिसकर्मी मौजूद थे।