एम्स में कोरोना संक्रमित युवक की मौत
देहरादून(उद संवाददाता)। प्रदेश में कोरोना का कहर थम नहीं रहा है। कोरोना से प्रदेश में एक और मौत का मामला सामने आया है। वहीं प्रदेश में आज कोरोना के 60 नये केस मिले हैं। जिसके बाद मरीजों की संख्या 1153 हो गयी है।एम्स ऋषिकेश में आज मुजफ्फरनगर निवासी एक युवक की गुरुवार को मौत हो गई। एम्स प्रशासन के मुताबिक यह युवक दो जून को एम्स की ओपीडी में आया था। युवक को सांस की बीमारी थी। सैंपल लेने के बाद इसे भर्ती किया गया था। बुधवार को युवक की कोविड-19 रिपोर्ट पाॅजिटिव आई। जिसके बाद मरीज को कोविड वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया। गुरुवार की सुबह करीब साढ़े सात बजे युवक ने दम तोड़ दिया। प्रदेश में अब तक कोरेाना से दस लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं प्रदेश में आज दोपहर तक कोरोना के 60 नए मामले सामने आए हैं। आज देहरादून में 35, नैनीताल में 10, पौड़ी में 4, टिहरी में 10 और उत्तरकाशी में एक व्यक्ति की कोरोना जांच रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। अब सूबे में कुल संक्रमितों की संख्या 1153 हो गई, जबकि 286 लोग अस्पताल से डिस्चार्ज भी हो चुके हैं। उधर चमोली में दो लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। अब जिले में संक्रमितों की संख्या 29 हो गई है। वहीं, पौड़ी में 4 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। इनमें दो लोग नोएडा और दो मुंबई से आए थे।
सेल्फ क्वारंटाइन से बाहर आए मुख्यमंत्री और तीन मंत्री
देहरादून। सेल्फ क्वारंटाइन से मुख्यमंत्री और तीन मंत्री बाहर आ गये हैं। मंत्रियों ने कामकाज शुरू किया। 29 मई की कैबिनेट बैठक में शामिल हुए कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पाॅजिटिव आने के बाद 31 मई को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक, डाॅ हरक सिंह रावत व सुबोध उनियाल अपने आवासों पर सेल्फ क्वारंटाइन में चले गए थे। सरकार के प्रवक्ता एवं कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक के अनुसार मुख्घ्यमंत्री समेत तीनों मंत्री आज सेल्फ क्वारंटाइन से बाहर आ गए हैं और सभी ने कामकाज शुरू कर दिया है। कौशिक ने बताया कि वह खुद भी विधानसभा स्थित कार्यालय में कामकाज निबटाएंगे।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
Prev Post