केंद्र सरकार ने किसानों के साथ फिर किया धोखाः बेहड़

0

केंद्र सरकार ने किसानों के साथ फिर किया धोखाः बेहड़
रुद्रपुर (उद संवाददाता)। पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता तिलकराज बेहड़ ने प्रेस को जारी बयान में कहा कि भारत सरकार ने खरीफ फसलों की खरीद के लिए जो न्यूतनम समर्थन मूल्य जारी किया है वह किसानों के साथ धोखा है। भारत सरकार द्वारा घोषित खरीद मूल्य किसानों के लिए ऊँट के मुह में जीरे के समान है । श्री बेहड़ ने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार पहले भी किसानों को धोखा देतीआई है, चाहे कर्ज माफी का वादा हो या फसली बीमा की योजना हो या फसली लोन व बिना ब्याज के कर्ज हो किसानों को सिर्फ जुमलो के अलावा कुछ हासिल नहीं हुआ है। उन्होंने कहा केंद्र सरकार किसानों के साथ मजाक कर रही है, इस वर्ष कोरोना वायरस के खौफ के चलते धान कटाई में पिछले वर्ष से भी ज्यादा लागत लग रही है, उस हिसाब से जो बढोतरी सरकार ने की है वो कुछ भी नही है। श्री बेहड़ ने कहा कि केंद्र सरकार की तरफ किसान हर बार की तरह इस बार भी बहुत आस भरी नजरों से देख रहा था परन्तु किसान को सरकार की तरफ से हर बार की तरह इस बार भी बस आंकड़ेबाजी ही देखने को मिली, जो खरीफ फसलों की खरीद में सरकार ने इजाफा किया है वह सिर्फ कागजों में अच्छा लगता है धरातल पर किसान को इन आंकड़ो से कुछ भी हांसिल होने वाला नही है । हर बार की तरह इस बार भी केंद्र सरकार से किसानो को मायूसी ही हाथ लगी है । श्री बेहड़ ने कहा की किसानों को गन्ने का भुगतान आज तक नही हुआ है, जब से केंद्र में भाजपा सरकार आई है किसानो को निराशा के अलावा कुछ भी हासिल नही हुआ है । गन्ना उत्पादकों को फसल की कीमत सही समय पर नहीं मिलती जिस कारण तराई का किसान हताश व निराश नजर आता है। यही किसान देश के नागरिकों को तीन समय भोजन उपलब्ध कराने के लिए अपने रात-दिन एक करता है और खेत में हल चलाकर अन्न पैदा करता है। लेकिन लगता है कि सरकार को किसान के सुख-दुख से कोई सरोकार नहीं है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.