कोरोना से एक और मौत
क्वारंटाइन सेंटर में महिला ने भी तोड़ा दम,कोरोना मरीजों की संख्या हुई 1066
कोरोना से एक और मौत
देहरादून(उद सहयोगी)। प्रदेश में कोरोना का कहर थम नहीं रहा है। बुधवार को एक कोरोना संक्रमित की मौत हो गयी वहीं क्वारंटाइन सेंटर में एक महिला की मौत का मामला भी सामने आया है। प्रदेश में आज कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1066 पहुंच गया है। प्राप्त जानकारी के देहरादून के मैक्स अस्पताल में भर्ती एक कोरोना पाॅजिटिव मरीज की मौत हो गई। मौत का कारण दिल का दौरा पड़ना बताया जा रहा है। अब तक 8 कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की मौत हो गयी है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. बीसी रमोला ने बताया कि अस्पताल से इस संबंध में जानकारी मांगी गई है। उन्होंने बताया कि सहारनपुर के एक व्यक्ति की तबीयत बिगड़ने पर परिजन उसे मैक्स अस्पताल में लाए थे। जहां डाॅक्टरों ने उन्हें हार्ट की सर्जरी की जरूरत बताकर भर्ती किया था। सर्जरी से पहले डाॅक्टरों ने मरीज का कोरोना वायरस टेस्ट के लिए सैंपल भेजा था। रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आई थी। इस बीच रात को मरीज को अचानक दिल का दौरा पड़ गया। डाॅक्टरों ने शख्स को वेंटिलेटर पर रखकर बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन मरीज को बचाया नहीं जा सका। उधर पौड़ी जिले में एक बार फिर से क्वारंटीन सेंटर में मौत का मामला सामने आया है। बताया जाता है कि थलीसैंण ब्लाॅक में क्वारन्टीन सेंटर में रह रही एक महिला की मौत हो चुकी है, जिससे एक बार फिर से पौड़ी प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। महिला 29 मई को अपने परिवार के साथ दिल्ली से थलीसैंण ब्लाॅक लौटी थी। मृतक महिला को परिवार समेत क्वारन्टीन किया गया था। उसे बुखार था जिसमे डाॅक्टर की सलाह पर दवाई दी गई थी। लेकिन बीती रात महिला की तबीयत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई वहीं महिला के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए पौड़ी के जिला अस्पताल भेजा गया। मृतक महिला का सैंपल लिया गया है। मृतक महिला को कोरोना संदिग्ध माना जा रहा है। महिला के परिवार वालों को क्वारंटीन रखा गया है जिन पर स्वास्थ्य विभाग की टीम खास निगरानी बनाए हुआ हैं।पौड़ी में अब तक 6 लोगों की मौत क्वारंटीन सेंटर में हो चुकी है।