सड़कों की खस्ताहालत को लेकर वार्ड 8 और 10 में निकाली पदयात्रा
सड़कों की खस्ताहालत को लेकर वार्ड 8 और 10 में निकाली पदयात्रा
रूद्रपुर(उद संवाददाता)। कांग्रेस के जिला महासचिव सुशील गाबा एवं उनके साथ पद यात्रा निकाल रहे जिला उपाध्यक्ष ओंकार सिंह ढिल्लों व पार्षद मोहन कुमार ने आज ट्रांजिट कैंप के वार्ड नंबर 8 एवं 10 में पदयात्रा निकालकर जर्जर सड़कों के पुनर्निर्माण एवं मजदूर बस्तियों में खड़ंजों की जगह पक्की सड़कों की मांग की। ट्रांजिट कैंप पहुंचे गाबा एवं ढिल्लों ने पार्षद मोहन कुमार को साथ लेकर मजदूर बस्तियों का भ्रमण किया और स्थानीय जनता से सीधा संवाद स्थापित स्थापित कर उनसे उनके परेशानियों के बारे में जाना। स्थानीय जनता ने गाबा को अवगत कराया कि बारिश के दिनों में जलभराव हो जाने के कारण उन्हें अपने बच्चों को गोदी में उठाकर स्कूल छोड़ने जाना पड़ता है। यहां बस्तियों में मजदूरों के अलावा बड़ी संख्या में रेहड़ी व खोमचे लगाने वाले छोटे दुकानदार रहते हैं जोकि हर रोज रेहड़ी पर सब्जियां लेकर निकलते हैं तो कइ बार उनकी ठेलिया पलट जाया करती हैं। इससे उन्हें आर्थिक नुकसान होता है। टुकटुक चालकों के भी अपनी पीड़ा बयान करते हुए बताया कि उनके टुकटुक इन कीचड़ भरे रास्तों में पलटते है। खराब सड़कों के कारण उनकी गाड़िया जल्दी खराब भी होती है, सवारियों को भी बहुत दिक्कत होती है। कांग्रेस जिला महासचिव सुशील गाबा ने कहा कि आज रुद्रपुर गढ्ढों का शहर बन चुका है, हर गली, हर बस्ती और हर वार्ड में सड़कों का बुरा हाल है । ऐसा लगता है कि हम सड़कों के मामले में 30 वर्ष पूर्व की स्थिति में पहुंच चुके हैं। लोग परेशान हो चुके हैं, लेकिन भाजपा के सत्ताधीशों को कोई परवाह नहीं है। आज जनता यह देख रही है कि कैसे उनके चुनें हुए प्रतिनिधिगण उनकी कोई परवाह नहीं कर रहे। वो अपने घरों के आसपास के सड़कों को चमका कर खुश हैं, आम जनता के मोहल्लों के सड़कों से उनको कोई मतलब ही नहीं है। आज हम भाजपा राज्य सरकार व नगर निगम की असफलताओं को भुगत रहे हैं। कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष ओंकार सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार राज्य सरकार और नगर निगम जनता की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाया है। हर गली हर मोहल्ले में जनता इनके झूठे वादों से और कोरी बातों से आज ही आ चुकी है। भाजपा के सत्ताधीशों को यह समझ लेना चाहिए कि जब देश की आम जनता मजदूर व किसान एवं छोटे दुकानदार तंग हो जाते हैं तो वह बड़ी से बड़ी सत्ता को पलट कर रख देते हैं। भारतीय जनता पार्टी को जनता के नोट से बचने के लिए विकास कार्य कराने चाहिए अन्यथा सत्ता से बेदखल होने को तैयार रहना चाहिए।