लापता युवक का नानक सागर में मिला शव
दस दिन से लापता था मृतक, परिजनों ने लिखाई थी गुमशुदगी की रिपोर्ट
लापता युवक का नानक सागर में मिला शव
नानकमत्ता(उद संवाददाता)। नानक सागर बैराज में युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को जलाशय से बाहर निकाला। शव को अपने कब्जे कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक पिछले 10 दिन से लापता था। उसकी मौत से परिजनों में कोहराम मचा है। जिला चंपावत रीठा साहिब ग्राम अनरकिया निवासी 35 वर्षीय उमेश चंद जोशी पुत्र आन देव जोशी हाल निवासी खटीमा रोड वार्ड नंबर 5 में कई वर्षों से नानकमत्ता में किराए में रहकर खटीमा मिल में काम करता था, 24 मई को घर से काम करने के लिए निकला था, वापस ना पहुंचने पर परिजनों ने 24 मई को थाना परिसर में गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज करायी थी, पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी थी, मंगलवार को नानक सागर जलाशय में युवक का शव देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस के हाथ-पांव फूल गए, घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को जलाशय से बाहर निकाला। शब को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम खटीमा भेजा। युवक का शव नानक सागर बैराज में सड़ा गला मिला, मृतक के परिजनों ने बताया कि अपने बच्चों का भरण पोषण करने के लिए लाॅक डाउन के चलते बसों का संचालित ना होने से उमेश चन्द 18 किलोमीटर पैदल चलकरकाम करने खटीमा जाया करता था। मृतक की पत्नी गीता जोशी 4 वर्षीय पुत्र कमल जोशी, 6 वर्षीय रोली जोशी का रो रो कर बुरा हाल है। मृतक अपने पीछे अपनी पत्नी बेटी औरबेटे को रोते बिलखते छोड़ गया।