आज रामनगर में पांच और कोरोना पाॅजिटिव मिले

0

आज रामनगर में पांच और कोरोना पाॅजिटिव मिले
रामनगर (उद संवाददाता)। रामनगर शहर में लगातार पढ़ रही कोरोना पाॅजिटिव की संख्या को लेकर जहां एक ओर पूरे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है तो वहीं अब कोरोना पाॅजिटिव की लगातार बढ़ रही संख्या से जनता में भी भय बढ़ने लगा है। सोमवार को एक बार फिर 5लोगों की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आने से यह आंकड़ा 43 पहुंच गया है। संयुक्त चिकित्सालय प्रशासन ने रविवार की शाम 13 रैपिड टैस्ट कर आए थे जिसमें से 5 लोगो के पाॅजिटिव होने से पांचो को संस्थागत क्वारन्टीन कर दिया गया है। तथा स्वास्थ्य विभाग इनके संपर्क में आए लोगों की जानकारी जुटाने में लग गया है। सोमवार को संयुक्त चिकित्सालय के चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 प्रशांत कौशिक ने बताया कि रामनगर पीएनजी काॅलेज में बनाये गए कोरोना टेस्ट में बाहर से आये 13 प्रवासियों का रैपिड टैस्ट किया गया। जिसमें 5 लोग पाॅजिटिव पाये गये है। हालांकि 7 दिन बाद उनके आरटी पी सी आर टेस्ट भी होंगे। इसके बाद ही कोरोना पाॅजिटिव माना जायेगा। उक्त 5 लोगों में से 1 मोतीमहल रामनगर, 1 उदयपुरी चोपड़ा, 1गुलरगट्टी नई बस्ती, 1 शिवपुरी पीरूमदारा, 1 जस्सगाँजा निवासी शामिल है। डाॅ0 कौशिक ने बताया कि उक्त लोगो को आइसुलेट करने के उपरांत परिवार को होम क्वारीनटाईन कर दिया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.