बीडीसी सदस्यों ने ब्लाक में की तालाबंदी
बजट में कटौती करने पर भड़के बीडीसी सदस्य,सामूहिक त्याग पत्र देने की चेतावनी
बीडीसी सदस्यों ने ब्लाक में की तालाबंदी
रूद्रपुर(उद संवाददाता)। क्षेत्र पंचायत सदस्यों को मिलने वाले बजट में 20 प्रतिशत की कटौती करने के खिलाफ आज क्षेत्र पंचायत सदस्य मुखर हो गये। उन्होंने ब्लाक प्रमुख ममता जल्होत्रा के नेतृत्व में ब्लाक कार्यालय में एकत्र होकर प्रदर्शन किया और सांकेतिक तालाबंदी की। बीडीसी सदस्यों ने कटौती वापस नहीं लेने पर सामूहिक त्यागपत्र देने की भी चेतावनी दी। रूद्रपुर ब्लाक क्षेत्र के दर्जनों क्षेत्र पंचायत सदस्य आज ब्लाक कार्यालय में एकत्र हुए उन्होंने ब्लाक प्रमुख ममता जल्होत्रा के नेतृत्व में प्रदर्शन करते हुए ब्लाक कार्यालय में तालाबंदी कर दी। इस दौरान मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन खण्ड विकास अधिकारी को सौंपकर 15वें वित्त आयोग की संस्तुति के आधार पर ब्लाक क्षेत्र पंचायतों को बजट आवंटित करने की मांग की। इस दौरान ब्लाक प्रमुख ममता जल्होत्रा ने कहा कि 15वें वित्त आयोग की संस्तुति के आधार पर भारत सरकार द्वारा क्षेत्र पंचायत हेतु 30 प्रतिशत बजट की संस्तुति की गयी थी। किंतु उक्त बजट में राज्य सरकार द्वारा 20 प्रतिशत की कटौती कर मात्र दस प्रतिशत क्षेत्र पंचायतों के लिए संस्तुति की गयी है। ममता जल्होत्रा ने कहा क्षेत्र पंचातय की हिस्सेदारी में की गयी बीस प्रतिशत की कटौती को वापस लिया जाये। साथ ही उन्होंने वर्तमान में कोरेाना महामारी के समय में क्षेत्र पंचायतों को अपनी निधि से कोरोना रोकथाम में खर्च करने की अनुमति प्रदान करने की मांग भी की। प्रदर्शन के दोरान क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने चेतावनी देते हुए कहा कि बजट में की गयी कटौती वापस नहीं ली गयी तो सामूहिक इस्तीफा देंगे और जरूरत पड़ी तो पूरे प्रदेश में आंदोलन किया जायेगा। इस दौरान ज्येष्ठ उप प्रमुख नीरज टाकुली, कनिष्ठ उप प्रमुख मंदप कौर, पूर्व जिला पंचायत सदस्य संदीप चीमा, महेश यादव, राखी जोशी, राजू, लता पटवाल, नीलम, जीनत, परमजीत सिंह, सीमा रानी, सुशील देवी, सरोज चैहान, दीपा खानवानी, पंकज कोरंगा, अमृत पाल सिंह, धर्मपाल,अफरोज, शिव कुमार, नीलम, फरदा नाज, जितेंद्र कुमार गौतम, रूबी सिंह, गीता, सीमा, गुरबाज सिंह आदि मौजूद थे।