नियमों का पालन नहीं करने वालों पर करें सख्तीः डीएम
नियमों का पालन नहीं करने वालों पर करें सख्तीः डीएम
रूद्रपुर(उद संवाददाता)।जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल ने वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से जनपद के उप जिलाधिकारियों, पुलिस क्षेत्राधिकारियों व स्वास्थ विभाग के साथ शासन द्वारा जनपद को ग्रीन जौन में घोषित करने पर उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियो को दिये आवश्यक दिशा निर्देश। उन्होने कहा कि जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन की टीम द्वारा अभी तक जो कोविड-19 संक्रमण को रोकने का प्रयास किया गया वह एक सराहनीय कार्य किया गया। उन्होने कहा कि शासन द्वारा ग्रीन जोन का जो निर्णय लिया गया है सभी उप जिलाधिकारी व पुलिस क्षेत्राधिकारी अपने-अपने क्षेत्रो में एहतियात के तौर पर पैनी नजर रखे। उन्होने कहा कि हमे पहले से भी और सतर्क रहना होगा। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियो को समय-समय पर बाजार का औचक निरीक्षण करने के भी निर्देश दिये। उन्होने कहा कि लोगों के बीच संदेश जाना चाहिये कि जो ग्रीन जोन जनपद को किया गया है उसको किस प्रकार से बनाये रखे उसके लिये लोगों को सोशियल डिस्टेंस, मास्क, सेनेटाइजर के प्रति लोगों को लाउडस्पीकर के माध्यम से जागरूक करें। उन्होने कहा कि इन सभी बातों का कडाई से पालन किया जाय व पालन न करने वालो को सख्ती से दण्डित किया जाय। उन्होने कहा कि प्रातः 07 बजे से सांय 7 बजे तक बाजार खोलने का जो समय निर्धारित किया गया है। उसको प्रतिदिन चैक किया जाय व उल्लंघन करने वालो का चालान किया जाय। उन्होने सभी उप जिलाधिकारियो को अपने-अपने क्षेत्रों की वास्तुस्थिति से प्रतिदिन अवगत कराने के भी निर्देश दिये। उन्होने कहा कि प्रत्येक सप्ताह परिस्थितिया बदलती रहेगीं हमें उसके प्रति सजग रहना होगा। उन्होने तहसीलो में खाद्य सामाग्री की वास्तुस्थिति की भी जानकारी ली। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरिन्दरजीत सिंह, मुख्य विकास अधिकारी मयूर दीक्षित, अपर जिलाधिकारी जगदीश चन्द्र काण्डपाल, उत्तम सिंह चैहान, प्रशिक्षु आईएएस विशाल मिश्रा, ओसी एनएस नबियाल, नरेश चन्द्र दुर्गापाल आदि उपस्थित थे।