नहर में अचानक गढ्ढा होने से मचा हड़कंप
नहर में अचानक गढ्ढा होने से मचा हड़कंप
गदरपुर(उद संवाददाता)। खजिया नहर से निकलने वाली चमनगंज बराखेड़ा नहर पर ठंडी नदी के पुल के पास नहर की तली में अचानक गढ्ढा होने से लोगों में हड़कंप मच गया। देखते ही देखते नहर में आ रहा पानी गढ्ढे में समाने लगा जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन द्वारा नियुक्त एसपीओ बिजेंदर सक्सेना, मनोज कुमार कुशवाहा, अजीत शर्मा, पूर्व प्रधान मनोहर प्रकाश एवं ग्राम पंचायत सदस्य ओमप्रकाश सहित तमाम लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने नहर में बने गढ्ढे का निरीक्षण किया। पानी के लगातार रिसाव के चलते ठंडी नदी के पुल को भी खतरा हो सकता था जिस को ध्यान में रखकर ग्रामीणों द्वारा श्रमदान कर पहले तो खजिया नहर से निकलने वाली चमनगंज नहर के मुहाने को बंद किया और पानी रुकने पर नहर में बने गढ्ढे में मिट्टी का भराव कर रिसाव को बंद कराया। बताया जाता है कि चमनगंज बराखेड़ा नहर का निर्माण कई दशकों पूर्व हुआ था जो कि अब जीर्ण शीर्ण हालत में पहुंच चुकी है। शनिवार को नहर की तली के कमजोर होने से पानी की धार ने जमीन को खोखला कर दिया था पानी के बढ़ते दबाव के कारण नहर का पानी रिसाव के चलते ठंडी नदी के पुल के नीचे से होकर बहने लगा। एहतियात के तौर पर ग्रामीणों को ठंडी नदी के ऊपर से होकर गुजर रही चमनगंज बराखेड़ा नहर के पुल पर आवाजाही ना करने की हिदायत दी गई है, और इस संबंध में सिंचाई विभाग के अधिकारियों को भी अवगत करा दिया गया है।