पूर्व विधायक राजीव समेत दो लोगों पर केस
काशीपुर(उद संवाददाता)। सोशल मीडिया के फेसबुक पर किये एक पोस्ट में सिक्ख समाज के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करने के आरोप में पुलिस ने भाजपा के पूर्व विधायक राजीव अग्रवाल समेत दो लोगों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत करते हुए जाँच की कार्यवाही शुरू कर दिया है। ज्ञातव्य है कि मोहल्ला अल्ली खा निवासी परविंदर सिंह पुत्र स्वर्गीय इंद्रवीर सिंह ने बीते 27 मई बुधवार को शाम लगभग 7ः30 बजे फेसबुक पर एक पोस्ट डाली जिस पर तंज कसते हुए माता मंदिर रोड निवासी पूर्व विधायक राजीव अग्रवाल व काशीपुर निवासी पुष्प कुमार विश्नोई नामक एक अन्य ने सिक्ख समाज को भला बुरा लिखते हुए नालायक जैसे अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया। पोस्ट में यह भी लिखा कि सिक्खों ने देश का बेड़ा गर्क कर दिया। गत शनिवार को मामले की तहरीर पुलिस को देने के उपरांत पुलिस ने प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए धार्मिक उन्माद भड़काने व सिक्ख समाज की भावनाओं को ठेस पहुचाने के आरोप में उच्चाधिकारियों के निर्देश पर विधायक समेत दो के खिलाफ अभियोग पंजीकृत करते हुए जांच की कार्यवाही शुरू कर दी है।
पूर्व विधायक द्वारा की गयी टिप्पणी निंदनीयः सहगल
काशीपुर। पूर्व विधायक राजीव अग्रवाल द्वारा फेसबुक पर सिख समाज के खिलाफ की गई टिप्पणी के मामले में प्रेस को विज्ञप्ति जारी कर महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संदीप सहगल ने इसे तुच्छ मानसिकता का द्योतक बताया। कहां कि कांग्रेसी कार्यकर्ता परविंदर सिंह द्वारा स्वच्छ भाषा में केंद्र सरकार की विफलताओं पर टिप्पणी की थी। जिस पर राजीव अग्रवाल ने सिख समाज पर विवादित टिप्पणी कर अपनी ओछी मानसिकता का परिचय दिया। उन्होंने यह दर्शा दिया कि भाजपा में सिर्फ तोड़ने का काम किया जाता है जोड़ने का नहीं। महानगर अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना संक्रमण के दौरान समाज के निर्धन बेसहारा मजदूर तबके के लोगों को मदद करने की बजाय भाजपा कार्यकर्ता शांति भंग कर देश के माहौल को बिगाड़ने की साजिश रच रहे हैं। महानगर अध्यक्ष ने घटना की कटु शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि वह सिख समाज के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं। उन्होंने प्रशासन को भी तल्ख चेतावनी दी कि यदि रिपोर्ट दर्ज होने के बाद विधायक के खिलाफ ढिलाई बरती गई तो कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर उतरने को बाध्य होंगे। उधर समाजवादी पार्टी व्यापार सभा के प्रदेश अध्यक्ष रवि छाबड़ा ने भी इस घटना पर खेद जताते हुए पीड़ित युवक को अपना समर्थन दिया है। उन्होंने कहा कि कौमी एकता के शहर में धार्मिक उन्माद भड़काने वालों के खिलाफ सख्ती से निपटा जाएगा।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.